जयपुर. प्रदेश की 3 नगर निगमों में 29 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के प्रचार-प्रसार का शोर मंगलवार को थम गया. अब प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर जनसंपर्क पर जोर रहेगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी और दिन भर प्रचार गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही. लेकिन शाम 5:30 बजे के बाद प्रत्याशियों के जनसभा, प्रचार गाड़ियां और रैलियों पर रोक लग गई है. प्रत्याशी अब सिर्फ डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं.
थम गया चुनाव प्रचार-प्रसार का शोर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 27 अक्टूबर को 5:30 बजने के साथ ही 3 नगर निगम जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक होंगे. मतदान के 48 घंटे पहले अब चुनाव प्रचार-प्रसार पर पूरी तरीके से रोक लग गई है. अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर 5 व्यक्तियों से कम लोगों की संख्या के साथ जन संपर्क कर सकता है.
पढ़ें-नगर निगम चुनाव: बागी निर्दलीयों को भाजपा ने निकाला, लेकिन बोर्ड बनाने में जरूरत पड़ी तो लेंगे वापस...
आयोग के सचिव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्याशी अब किसी तरह की कोई जनसभा और लाउड स्पीकर के साथ अपने क्षेत्र में प्रचार नहीं कर सकता है. प्रत्याशी मतदाता के पास जाकर मतदान की अपील कर सकता है. डोर-टू-डोर जनसंपर्क के जरिए ही वोट मांग सकता है.
श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए हैं उन निर्देशों की पालना के साथ ही प्रत्याशी जन संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां 28 अक्टूबर को रवाना होगी. साथ ही मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराने का काम भी लगातार किया जा रहा है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न हो, इसको लेकर भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है.
राजपुरोहित ने बताया कि तीनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार वार्ता की जा रही है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह 29 अक्टूबर को होने वाले मतदान में बड़ी संख्या में भाग लें. साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि मतदान के समय कोरोना गाइडलाइन की भी आवश्यक रूप से पालना करें.
पढ़ें-नगर निगम चुनाव: वोटिंग से पहले भाजपा ने मतदान केंद्रों में जताई गड़बड़ी की आशंका...
बता दें, प्रथम चरण में 250 वार्डों के 1503 मतदान केंद्रों पर 16,05,547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें से जयपुर हेरिटेज में 100 वार्ड में 9,32,908 मतदाताओं में से 4,31,633 (पुरुष) , 4,41,207 (महिला) और 15 अन्य मतदाता हैं.
वहीं, जोधपुर उत्तर में 80 वार्डों में 3,88,847 मतदाताओं में से 1,99,505 (पुरुष), 1,79,339 (महिला) और 3 अन्य मतदाता हैं. इसी तरह से कोटा उत्तर में 70 वार्डों के लिए 3,32,993 मतदाताओं में से 1,17,959 (पुरुष), 1,61,831 (महिला) और 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.