राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: JDA की योजनाओं को गति देने के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी - Newly appointed JDC Gaurav Goyal

जयपुर में नवनियुक्त जेडीसी गौरव गोयल ने आमजन को बेहतर सुविधाएं देते हुए अब पेंडिंग चल रहे कार्यों की निगरानी के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं.

राजस्थान न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
JDA की योजनाओं को गति देने के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी

By

Published : Jul 11, 2020, 6:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश में नवनियुक्त जेडीसी गौरव गोयल आम आदमी को बेहतर सुविधाएं देने को प्राधिकरण की प्राथमिकता बताते हुए पेंडिंग चल रहे कार्यों की निगरानी के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही अधिकारियों को राजस्व वृद्धि के प्रयास करने और टीम के रूप में काम करते हुए बेहतर परिणाम देने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण के पेंडिंग प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी हो या रिंग रोड की क्लोवरलीफ इसके अलावा नींदड़ आवासीय योजना भी गले की फांस बनी हुई है. ऐसे में जेडीए आयुक्त ने अब सालाना ढाई हजार करोड़ का राजस्व अर्जित करने के लिए सालों से अटकी योजनाओं को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी दिशा में पहली बार योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ये अधिकारी अब योजनाओं की समीक्षा करेंगे और रोज प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे.

JDA की योजनाओं को गति देने के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी

पढ़ें:SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

परियोजना का नाम व नोडल अधिकारी...

  • ट्रांसपोर्ट नगर सीकर रोड, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी,
  • नेहरू प्लेस री डेवलपमेंट, निदेशक आयोजना
  • नींदड़ आवासीय योजना, अतिरिक्त
  • आयुक्त एलपीसी वेस्ट वे हाइट, अतिरिक्त आयुक्त पी आर एन
  • द्रव्यवती नदी परियोजना, निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय
  • रिंग रोड पीएपी, निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम
  • लोहा मंडी, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन
  • सेंट्रल स्पाइन, अतिरिक्त आयुक्त पीआरएन
  • बगरू छितरौली, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी

इन सभी नोडल अधिकारियों को परियोजना से जुड़े हुए मुद्दों का चिह्निकरण कर निराकरण के लिए प्रतिदिन समीक्षा करनी होगी. नोडल अधिकारियों के साथ उक्त परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा प्रत्येक सोमवार सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी. जिसमें खुद जेडीसी गौरव गोयल मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details