राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देश के बड़े महानगरों से तुलना कर बनेगी जयपुर में कोरोना संक्रमण रोकने की रणनीति : नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा - nodal officer Ajitabh Sharma meeting

जयपुर में नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही शहर में कोरोना के प्रसार की स्थिति, कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों और आने वाले दिनों में अपनाई जाने वाली रणनीति के बारे में भी चर्चा की.

जयपुर न्यूज, जयपुर में कोरोना का असर, jaipur news, preparation of jaipur administrations for corona
नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा ने की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : May 19, 2020, 11:01 AM IST

जयपुर.जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम पर चर्चा करने के लिए नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर में कोरोना के प्रसार की स्थिति, कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों और आने वाले दिनों में अपनाई जाने वाली रणनीति के बारे में चर्चा की.

नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा ने कहा कि, जयपुर देश का 10वां सबसे बड़ा महानगर है. ऐसे में यहां कोरोना प्रसार को रोकने की रणनीति और इसके प्रबंधन देश के अन्य बड़े महानगरों के साथ तुलना कर बनाने के प्रयास किए जाएंगे. अब कोरोना के संबंध में जन जागरूकता के लिए बड़े स्तर पर आईईसी और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. क्योंकि पहले लॉकडाउन से लेकर हर लॉकडाउन में आवश्यकता के अनुसार कई तरह के फेर बदल किए जा रहे हैं. जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. जिसके फलस्वरूप प्रशासन को भी चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंःहम विपक्ष का धर्म निभा रहे हैं और सत्ता पक्ष बौखला रहा हैः सीएम गहलोत

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, कंटेनमेंट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में गश्त को और प्रभावी बना कर आवागमन को रोकने के लिए भी रणनीति बनानी होगी. क्योंकि कोरोना मरीजों के मिलने पर क्षेत्र में नियमों में भी बदलाव होता रहता है. उसकी जानकारी और निर्देशों को पालन कराने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ेगी. साथ ही कॉन्टेक्ट, टेस्टिंग और क्वॉरेंटाइन कार्य में पूरी सावधानी रखने और स्क्रीनिंग में गुणवत्ता पर जोर दें.

बैठक में कलेक्टर डॉ जोगाराम, पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव, डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details