जयपुर. परिवहन विभाग की तर्ज पर अब जल्द ही शिक्षा विभाग में भी 'नो व्हीकल डे' मनाया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही है, जिसके तहत हर महीने की 1 तारीख को 'नो व्हीकल डे' मनाया जाएगा.
बता दें, कि कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया, कि परिवहन विभाग ने पॉल्यूशन को देखते हुए जो पहल की है उसको जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग में भी लागू किया जाएगा. जिसमें कर्मचारियों और स्टूडेंट साइकल से कॉलेज और कार्यालय तक पहुंचेंगे. यह सरकारी और निजी कॉलेजों में लागू होगा. प्रदेश में वायु प्रदूषण में कमी, सड़क सुरक्षा, सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नो व्हीकल डे की शुरुआत की जा रही है.