राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कॉलेजों में मनाया जाएगा 'NO VEHICLE DAY', शिक्षक और छात्र साइकिल से पहुंचेंगे कॉलेज

प्रदेश में परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही शिक्षा विभाग में भी 'नो व्हीकल डे' मनाया जाएगा. कॉलेज आयुक्तालय ने निजी कॉलेजों के प्राचार्य से ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने के लिए भी कहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthahn news
कॉलेजों में मनाया जाएगा 'NO VEHICLE DAY'

By

Published : Mar 16, 2020, 1:58 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग की तर्ज पर अब जल्द ही शिक्षा विभाग में भी 'नो व्हीकल डे' मनाया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही है, जिसके तहत हर महीने की 1 तारीख को 'नो व्हीकल डे' मनाया जाएगा.

कॉलेजों में मनाया जाएगा 'NO VEHICLE DAY'

बता दें, कि कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया, कि परिवहन विभाग ने पॉल्यूशन को देखते हुए जो पहल की है उसको जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग में भी लागू किया जाएगा. जिसमें कर्मचारियों और स्टूडेंट साइकल से कॉलेज और कार्यालय तक पहुंचेंगे. यह सरकारी और निजी कॉलेजों में लागू होगा. प्रदेश में वायु प्रदूषण में कमी, सड़क सुरक्षा, सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नो व्हीकल डे की शुरुआत की जा रही है.

पढ़ेंःईरान से जैसलमेर पहुंचा भारतीयों का दूसरा दल, दल में 53 लोग शामिल

300 से ज्यादा कॉलेजों में होगा लागू...

आदेशों में कहा गया है, कि पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा के लिए 'नो व्हीकल डे' मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. कॉलेज आयुक्तालय ने निजी कॉलेजों के प्राचार्य से ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने के लिए भी कहा है. प्रदेश में 300 से ज्यादा कॉलेज है, इनमें लाखों की संख्या में छात्र और शिक्षक बाइक स्कूटर कार आदि से कैंपस पहुंचते है. यदि छात्रों के साथ-साथ शिक्षक एक दिन यह पहल करे तो न केवल प्रदूषण में कमी आएगी बल्कि सार्वजनिक परिवहन सेवा को भी बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details