जयपुर.शहर में पानी की सप्लाई करने वाली परियोजना के तहत जयपुर-बीसलपुर ट्रांसमिशन लाइन में सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से 5 किलोमीटर आगे स्कॉवर वाल्व में नियमित पेट्रोलिंग के दौरान सुबह के एक लीकेज मिला. इस लीकेज को दुरुस्त करने के लिए शनिवार सुबह 11 बजे जयपुर शहर की जलापूर्ति बंद कर दी गई है.
इसके कारण जयपुर शहर में शाम को होने वाली पानी की सप्लाई बाधित हुई, जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस लाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए डी वाटरिंग पंप लगाकर लगातार पानी निकालने का काम चल रहा है. विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इस काम में 12 से 15 घंटे का समय लगेगा.