जयपुर: प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी स्कूल 1 सितंबर से खुलने जा रहे हैं. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना की जाएगी. दूसरी ओर प्रदेश के 131 सरकारी स्कूले ऐसे भी हैं जो 1 सितंबर से नहीं खुलेंगे. इन स्कूलों में डीएलएड परीक्षा (D.El.Ed 2021) का केंद्र बनाया गया है. सो स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी. वर्चुअल मोड पर ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे.
1 सितंबर से नहीं होगी पढ़ाई! CM गहलोत का महिमामंडन करते-करते क्या बोल गए नेताजी! बेटे वैभव की मौजूदगी में दिया आपत्तिजनक बयान
13 सितंबर से चलेंगी कक्षाएं
13 सितंबर को परीक्षा खत्म होने के बाद ही यहां बच्चों की क्लास लग पाएगी. प्रदेश में 47 हजार विद्यार्थियों की डीएलएड परीक्षा के लिए फर्स्ट और सेकंड इयर की परीक्षा होगी. जानकारी के अनुसार पहले यह परीक्षाएं शीतकालीन अवकाश में होती थी लेकिन कोविड-19 के कारण देरी के चलते परीक्षा सितंबर में करवाई जा रही है.
दो पारियों में होगी परीक्षा
2 से 13 सितंबर तक होने वाली डीएलएड परीक्षा दो पारियों में करवाई जाएगी. सुबह की पारी 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी और दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 से 5:30 तक रहेगा.
जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस
इस दौरान पहले की ही तरह बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी. डीएलएड परीक्षा के दौरान पहली और दूसरी पारी के बीच अध्यापकों को 2 घंटे का समय मिलेगा. जिसमें शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पूरी कराएंगे. विभाग की ओर से कक्षा के अनुसार जो भी पढ़ाई का कंटेंट स्कूल के पास आएगा वो कंटेंट बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
D.El.Ed 2021 परीक्षाओं में कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
संबंधित अधिकारियों के मुताबिक 2 से 13 सितंबर तक होने वाले डीएलएड परीक्षा के दौरान पूरी ऐहतियात बरती जाएगी. कोविड प्रोटोकॉल की पूरी पालना होगी और हर कक्षा में 15 विद्यार्थियों को ही नियमानुसार बैठाया जाएगा. विद्यार्थियों को मास्क पहनकर ही परीक्षा के लिए प्रवेश दिया जाएगा.