राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड वैक्सीनेशन का कोई दुष्प्रभाव नहीं, वैक्सीनेशन के लिए समझाइश के साथ मोटिवेट करें: जिला कलेक्टर - Jaipur Collector Meeting

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.

Jaipur News,  Prime Minister Adarsh Gram Yojana Review Meeting
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट

By

Published : Jan 28, 2021, 5:11 AM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई. बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रथम और द्वितीय चरण में चयनित ग्राम पंचायतों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा, अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करवाने एवं चतुर्थ व पंचम चरण में चयनित ग्राम पंचायतों की ब्लाॅक डेवलपमेंट प्रोग्राम बनने पर चर्चा की गई.

बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए ग्राम लेवल पर हैल्थ वकर्स को मोटिवेट करने को कहा. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर लंबित कार्य तुरंत करवाएं और प्रगतिरत कार्यों में आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाए.

पढ़ें-जयपुरः 20 जिलों के 90 निकाय में गुरुवार को होगा मतदान, गोविंद डोटासरा की टीम की साख दांव पर

नेहरा ने सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि पोर्टल पर कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट अपलोड करवाएं. नेहरा ने अधिकारियों को कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए ग्राम लेवल पर हैल्थ वकर्स को मोटिवेट किया जाना चाहिए, जिससे वे बिना हिचकिचाहट के वैक्सीनेशन के लिए तैयार हों और वैक्सीनेशन करवाएं.

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतहर आमिर ने संबंधित अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. साथ ही गांवों मे आ रही पेयजल, कचरा निस्तारण संबंधी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में प्रथम व द्वितीय चरण में चयनित ग्राम पंचायतों के कार्यों की प्रगति पर और अपूर्ण कार्यों को जल्द करवाने पर चर्चा की गई.

बैठक में संबंधित विकास अधिकारियों को प्रशासनिक मद में भेजी गई राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने, सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों द्वारा ब्लाॅक पर मासिक समीक्षा बैठकों की आयोजन पर चर्चा, चयनित ग्राम पंचायतों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किये जा रहे प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details