जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. अलवर में चने के आकार के ओले भी गिरे. जिससे अलवर में शीतलहर का प्रकोप देखा गया. तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश में लगातार तेज सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है. बारिश से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. शनिवार सुबह भी शेखावटी, हाड़ौती में घना कोहरा छाया रहा. कोटा में सुबह विजिबिलिटी 30 मीटर रही. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर के बाहरी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. अलवर के बहरोड़ में करीब 10 मिनट तक बरसात हुई. शनिवार की शाम को मौसम ने पलटी मारी और बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई.
यह भी पढ़ें. राजस्थान री आस: आम बजट 2020 से युवाओं, छात्रों और अभिभावकों को ये हैं उम्मीदें
बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही 18 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की थी. जिसके बाद अलवर के अंदर बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी देखने को मिले. शनिवार रात प्रदेश के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. जयपुर के तापमान में भी 1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली.