जयपुर.टीम ने बिना एमआरपी वाले खाद्य वस्तुओं के 49 पैकेट जब्त किए गए हैं. फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि टीम नेआशीर्वाद इंटरप्राइजेज फर्म का निरीक्षण किया तो खामियां नजर आईं.
जैन ने बताया कि मैकेन पोटेटो चीज शॉट के एक किग्रा के 3 पैकेट, मैकेन फ्रेंच फ्राईज के 2.5 किग्रा के 4 पैकेट, मैकेन मसाला फ्राईज के 1.5 किग्रा के 3 पैकेट, मैकेन वेजी नगेट के एक किग्रा के 3 पैकेट, मैकेन पोपुलर बर्गर पेटी के 1.2 किग्रा के 4 पैकेट, मैकेन हैश ब्राउन के 1.5 किग्रा के 2 पैकेट, मैकेन स्माइल के 1.5 किग्रा के 3 पैकेट, मैकेन हर्ब चिली पेटी के 1.5 किग्रा का एक पैकेट, मैकेन आलू टिक्की के 1.5 किग्रा के 2 पैकेट, मैकेन चिली गार्लिक पोटेटो बाईट के 1.5 किग्रा का एक पैकेट, मीट्जा चिकन बर्गर पेटी के 1 किग्रा के 8 पैकेट, मीट्जा चिकन सीख के 1 किग्रा के 7 पैकेट, मीट्जा चिकन फ्राइज के 1 किग्रा के 3 पैकेट एवं मीट्जा चिकन नगेट के 1 किग्रा के 5 पैकेट सहित 49 पैकेट पर एमआरपी अंकित नहीं मिली.