राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में गूंज रहा 'नो मास्क नो एंट्री' का संदेश, बाइक रैली से किया जा रहा लोगों को जागरूक

जयपुर में भी गांधी जयंती से कोविड के खिलाफ शुरू हुये जन-आंदोलन में रोजाना शहर के गली-मोहल्लों, बाजारों में ‘नो मास्क नो एंट्री’ का संदेश दिया जा रहा है. जिला कलक्टर अतंर सिंह नेहरा के निर्देेशन में नगर निगम और शिक्षा विभाग की 60 टीमों द्वारा सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Jaipur news, jaipur hindi news
नो मास्क नो एंट्री’ का संदेश जारी

By

Published : Oct 13, 2020, 11:47 AM IST

जयपुर.नो मास्क नो एंट्री’ अभियान के अंतर्गत सोमवार को जयपुर शहर के मुरलीपुरा, मालवीय नगर, आदर्श नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत निर्मित क्लस्टर में विद्यालयों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधिया आयोजित की गईं. वाॅर्ड नम्बर 36, 39 और 40 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राम मन्दिर द्वारा रैली निकालकर स्लोगन और नारों से जन सामान्य को सचेत किया गया.

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोडाला द्वारा भामाशाह के सहयोग से मास्क और सैनिटाइजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये गये. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक द्वारा भी सामाजिक दूरी बनायें रखने, मास्क का सदुपयोग, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर के उचित प्रयोग के लिए समझाइश की गई.

मुरलीपुरा स्कीम में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की गई. इसके अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय विद्याधर नगर के विद्यालय टीम ने वाॅर्ड नम्बर 21, 22, 23 में विद्याधर नगर शाॅपिंग सेन्टर में लोगों को मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, उचित दूरी बनायें रखने के लिए समझाइश की.

यह भी पढ़ेंःबड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

रा.मा.वि. आदर्श नगर द्वारा वाॅर्ड नम्बर 48 में सैनिटाइजर और मास्क वितरित किये गयें. इसके अतिरिक्त झोटवाड़ा ब्लाॅक में भी कोविड-19 के विरूद्ध जन-जागृत्ति के तहत नुक्कड नाटक, गीत, कविता आदि के माध्यम से ‘नो मास्क नो एंट्री’ का संदेश दिया गया. प्रताप नगर, जगतपुरा एवं गोल्यावास में टीमें बनाकर 1017 लोगों को जागरुक किया गया.

वार्ड संख्या 99 में शिकारपुरा में नुक्कड़ नाटक द्वारा समझाइश की गई. वार्ड संख्या 38 श्योपुर में मास्क वितरण किया गया. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाणा के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details