जयपुर.नो मास्क नो एंट्री’ अभियान के अंतर्गत सोमवार को जयपुर शहर के मुरलीपुरा, मालवीय नगर, आदर्श नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत निर्मित क्लस्टर में विद्यालयों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधिया आयोजित की गईं. वाॅर्ड नम्बर 36, 39 और 40 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राम मन्दिर द्वारा रैली निकालकर स्लोगन और नारों से जन सामान्य को सचेत किया गया.
राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोडाला द्वारा भामाशाह के सहयोग से मास्क और सैनिटाइजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये गये. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक द्वारा भी सामाजिक दूरी बनायें रखने, मास्क का सदुपयोग, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर के उचित प्रयोग के लिए समझाइश की गई.
मुरलीपुरा स्कीम में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की गई. इसके अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय विद्याधर नगर के विद्यालय टीम ने वाॅर्ड नम्बर 21, 22, 23 में विद्याधर नगर शाॅपिंग सेन्टर में लोगों को मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, उचित दूरी बनायें रखने के लिए समझाइश की.