राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यटन सीजन में भी जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं बढ़ी एयर कनेक्टिविटी, यात्री हो रहे परेशान - पर्यटन सीजन

जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार पर्यटन सीजन में भी एयर कनेक्टिविटी बेहतर नहीं हो पा रही है. ऐसे में कई बड़े शहर ऐसे हैं जिनके लिए पिछले साल सर्दियों में फ्लाइट संचालित हो रही थीं, लेकिन इस बार इन शहरों के लिए फ्लाइट संचालित नहीं हो रही हैं.

No major air connectivity, jaipur news, जयपुर न्यूज
जयपुर एयरपोर्ट पर घटी फ्लाइटों की संख्या

By

Published : Dec 18, 2019, 7:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश पर्यटन सीजन के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर पर्यटन सीजन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल की तुलना में इस साल की बात की जाए तो इस साल फ्लाइटों का संचालन लगातार गिरता जा रहा है, जहां पिछले साल जयपुर से 73 फ्लाइट संचालित हो रही थी. तो अब यह घटकर 63 तक आ पहुंची है. जिससे लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार भी गिर रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं बड़ी एयर कनेक्टिविटी

ज्यादा किराया देकर जाना पड़ रहा यात्रियों को

जयपुर एयरपोर्ट से कई शहरों की फ्लाइट बंद हो जाने के बाद से ही अब यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि जहां पहले जयपुर से चंडीगढ़, बीकानेर, शिरडी, वडोदरा जाने के लिए यात्रियों को सीधी फ्लाइट मिल जाती थी. वहीं अब यात्रियों को दिल्ली या मुंबई होकर ही इन शहरों के लिए फ्लाइट मिलती है, वहीं जहां पहले जयपुर से इन जगह के लिए 2500 से 3000 रुपए में फ्लाइट मिल जाती थी. वहीं अब यात्रियों को दिल्ली मुंबई जाकर ही शहरों के लिए फ्लाइट लेनी पड़ती है. जिससे यात्रियों को करीब दो से 3 गुना तक किराया देना पड़ रहा है.

पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! जयपुर एयरपोर्ट पर जनवरी माह के अंत में 6 साल बाद शुरू होगा टर्मिनल वन

पिछले साल की तुलना में इस साल कम संचालित हो रही फ्लाइट्स

जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में 21 शहरों के लिए कुल 62 फ्लाइट संचालित हो रही है. इनमें 7 इंटरनेशनल और 55 घरेलू शहरों के लिए फ्लाइट संचालित हो रही है. जयपुर एयरपोर्ट से पिछले साल सर्दियों में 27 शहरों के लिए 73 फ्लाइट संचालित हो रही थी और न केवल फ्लाइट्स की संख्या घटी है साथ ही आधा दर्जन शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी भी कम हो गई है.

इन जगह की फ्लाइट नहीं हवाई यात्री परेशान

  • शिरडी
  • बीकानेर
  • जम्मू- चंडीगढ़
  • इंदौर
  • जोधपुर
  • बड़ोदरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details