जयपुर. चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से आमजन में भी डर का माहौल बना हुआ है. वहीं प्रदेश के आरटीओ डीटीओ कार्यालय में भी अब कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है.
बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज राजस्थान में सामने आए, उसके बाद अब राजस्थान परिवहन विभाग ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर प्रदेश के सभी आरटीओ डीटीओ कार्यालय में 31 मार्च तक के लिए लाइसेंस बनाना बन्द कर दिया गया है. इसे लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.
अब 31 मार्च तक पूरे राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे. कोई भी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर भीड़ इकट्ठा नहीं करेगा. खाचरियावास ने कहा है कि जिन लोगों की 30 मार्च तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की तारीख मिली हुई है, उन्हें मोबाइल मैसेज पर आगे की तारीख दे दी जाएगी. साथ ही खचारियावास ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी भीड़ में इकट्ठा ना हो. इस वक्त कोरोना वायरस से बचाव करना और दूसरों को बचाना ही हमारी प्राथमिकता है. वहीं सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.