जयपुर. प्रदेश प्रभारी अजय माकन और के.सी वेणुगोपाल के दौरे के मद्देनजर राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन से जुड़ी चर्चाएं जोरों पर रहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने एक ट्वीट किया.
ये ट्वीट व्यंगात्मक लहजे में था. जिसमें लिखा गया- "तीर-तुक्के-अटकलें, गहमागहमी है बनी हुई, लो सावन भी शुरू हो गया पर बारिश का अभी पता नहीं". ट्वीट के जरिए व्यंगात्मक तरीके से ही सही, लेकिन बहुत कुछ इशारा मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर कर दिया गया.
लोकेश शर्मा का ट्वीट चर्चा में राजभवन में हलचल की चर्चाओं को मिला बल
रविवार को कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के इस दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं को भी बल मिला. सबकी निगाहें राजभवन में होने वाली हलचल पर केंद्रित हो गई. चर्चाओं के इस दौर के बाद जहां राजभवन मंत्रिमंडल विस्तार की तारीखों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पत्र संदेश का इंतजार करता रहा.
पढ़ें- गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार-पुनर्गठन की कवायद के बीच BJP का एलान, 'संसदीय सचिव बनाए तो लड़ेंगे कानूनी लड़ाई'
वहीं सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े अधिकारियों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने राज भवन को इस संबंध में कोई भी पत्र नहीं भेजे जाने की बात कही. हालांकि माना जा रहा है कि जिस प्रकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन और केसी वेणुगोपाल ने जयपुर पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की है, उसके बाद जल्द ही अटकी हुई राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार होने के आसार हैं. लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा इस संबंध में तारीखों का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.