राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चाइनीज मांझा बेचने वालों की खैर नहीं, QRT, ERT के जवानों के साथ पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तैनात - makar sankranti jaipur police prepration

मकर संक्रांति पर्व को लेकर राजधानी में पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. चाहे चाइनीज मांझा बेचने वाले हो या फिर हुड़दंगी, सभी से पुलिस सख्ती से निपटेगी. इसके लिए पुलिस की ओर से QRT व ERT के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बाजार और शहर में तैनात किया जाएगा.

No good for those selling Chinese Manjha in Jaipur, makar sankranti jaipur, makar sankranti jaipur police prepration, जयपुर में चाइनीज मांझा बेचने वालों की खैर नहीं
मकर संक्रांति पर्व को लेकर राजधानी में पुलिस अलर्ट

By

Published : Jan 14, 2020, 1:37 AM IST

जयपुर. मकर संक्रांति के पर्व पर चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस अपनी पैनी निगाहें गड़ाए हुए हैं. बाजार में पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर पुलिस मॉनिटरिंग कर सर्चिंग अभियान चला रही है. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद व्यापारी भी खासे जागरूक नजर आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों चाइनीज मांझे से हुई बच्चे की मौत के बाद पुलिस मामले में किसी भी तरह की कोई कोताही बरतना नहीं चाहती. लिहाजा सादा वर्दी में भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखते हुए धर पकड़ में जुटी हुई है.

मकर संक्रांति पर्व को लेकर राजधानी में पुलिस अलर्ट

वहीं इस पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से क्यूआरटी और ईआरटी टीम के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बाजार में तैनात किया जाएगा. साथ ही संक्रांति के मौके पर किसी भी तरह का कोई हुड़दंग ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस की टीमें और मोबाइल पार्टियां लगातार इलाके में गश्त पर तैनात रहेगी. वहीं त्यौहार पर डीजे बजाने के लिए एसीपी ऑफिस से अनुमति लेनी होगी. अगर बिना अनुमति के डीजे बजाया गया तो पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति कल, बाजार में सजी पतंग की दुकानें, खरीदार नहीं दिखा रहे रुचि

हालांकि, पुलिस अपनी ओर से पूरी कमर कस चुकी है. सुरक्षा हो या फिर चाइनीज मांझा अभियान सख्ती से चलाया. हालांकि कुछ लोग अभी भी चाइनीज मांझा खरीद रहे है. जिसका नतीजा ये रहा कि सोमवार को भी 22 गोदाम पुलिया पर चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार एक महिला की गर्दन कट गई. गनीमत रही कि स्कूटी की स्पीड धीरे थी, जिससे महिला की जान बच गई. घायल महिला भारती खंडेलवाल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं इसी से अलग पतंगबाजी को लेकर दो युवकों में ब्लैड चल गई. जिससे पंकज और राहुल गंभीर घायल हो गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details