जयपुर. मकर संक्रांति के पर्व पर चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर पुलिस अपनी पैनी निगाहें गड़ाए हुए हैं. बाजार में पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर पुलिस मॉनिटरिंग कर सर्चिंग अभियान चला रही है. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद व्यापारी भी खासे जागरूक नजर आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों चाइनीज मांझे से हुई बच्चे की मौत के बाद पुलिस मामले में किसी भी तरह की कोई कोताही बरतना नहीं चाहती. लिहाजा सादा वर्दी में भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखते हुए धर पकड़ में जुटी हुई है.
वहीं इस पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से क्यूआरटी और ईआरटी टीम के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बाजार में तैनात किया जाएगा. साथ ही संक्रांति के मौके पर किसी भी तरह का कोई हुड़दंग ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस की टीमें और मोबाइल पार्टियां लगातार इलाके में गश्त पर तैनात रहेगी. वहीं त्यौहार पर डीजे बजाने के लिए एसीपी ऑफिस से अनुमति लेनी होगी. अगर बिना अनुमति के डीजे बजाया गया तो पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.