जयपुर. शहर के एक मात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशासन ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नो फ्लाइट जोन घोषित कर दिया है. ऐसे में करीब 8 दिन तक विमानों की आवाजाही पर रोक भी लगा दी गई है.
8 दिन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर नो फ्लाइट जोन सूत्रों के मुताबिक गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक के लिए सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 तक के लिए नो फ्लाइट जोन घोषित किया गया है. जिसके अंतर्गत ना ही कोई विमान उड़ान भर सकेगा और ना ही कोई उत्तर सकेगा.
इस बीच दिल्ली से सुबह 10 बजकर 45 मिनट इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचती है, तो वहीं सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर यही फ्लाइट दोबारा से उड़ान भरकर दिल्ली के लिए रवाना होती है. ऐसे में नो फ्लाइट जोन के चलते 8 दिन के लिए सुबह 10 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक नाही कोई फ्लाइट जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी और ना ही कोई फ्लाइट दिल्ली से जयपुर आएगी.
पढ़ेंः SpiceJet के विमान में तकनीकी खराबी, परिवहन मंत्री भी थे सवार
इस दौरान यदि कोई यात्री जयपुर से दिल्ली के लिए और दिल्ली से जयपुर आने के लिए सुबह की फ्लाइट की सोच रहा है तो वह बिल्कुल रद्द है. इसके तहत जयपुर एयरपोर्ट पर इस दरमियां करीब 3 फ्लाइट का आवागमन जयपुर से दिल्ली के बीच में होता है. उन्हें अब इन फ्लाइट्स को रद्द भी कर दिया है. जिससे यात्रियों के लिए परेशानी भी बढ़ गई है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक एयरलाइंस कंपनियां एक या दो ही दिन में इन फ्लाइटों का समय बदल कर दोबारा से इन्हें संचालित भी करेगा.