राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के एकलिंग नाथ मंदिर के पास तालाब में नहीं होगा मछली पकड़ने का ठेका: लालचंद कटारिया - Latest news of Rajasthan Legislative Assembly

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने ऐलान किया कि उदयपुर के प्रसिद्ध एकलिंग मंदिर के पास पवित्र सरोवर में मछली पकड़ने का ठेका सरकार की ओर से नहीं होगा. मंत्री कटारिया ने यह घोषणा विधायक धर्म नारायण जोशी के द्वारा लगाए गए एक सवाल के दौरान मांग पर की.

एकलिंग नाथ मंदिर उदयपुर,  Ekling Nath Temple Udaipur
मंदिर के पास तालाब में नहीं होगा मछली पकड़े का ठेका

By

Published : Feb 28, 2020, 2:44 PM IST

जयपुर. उदयपुर के प्रसिद्ध एकलिंग मंदिर के पास पवित्र सरोवर में मछली पकड़ने का ठेका सरकार की ओर से नहीं होगा. इसका ऐलान राजस्थान विधानसभा में पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने किया है. प्रश्नकाल में विधायक धर्म नारायण जोशी के द्वारा लगाए गए एक सवाल के दौरान इसकी मांग की गई, जिस पर सदन में ही मंत्री ने यह घोषणा की.

एकलिंग नाथ मंदिर के पास तालाब में नहीं होगा मछली पकड़े का ठेका

धर्म नारायण जोशी ने कहा था कि एकलिंग जी का ये मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है और यहां पर कई लोग अस्थि विसर्जन करने भी आते हैं. ऐसे में इस पवित्र केंद्र में महज 11 हजार के खातिर सालाना मछली पकड़ने का ठेका दिया जाता है, जबकि यहां की यूआईटी अपने आप में काफी मजबूत है.

पढ़ें-बूंदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री गहलोत और यूडीएच मंत्री धारीवाल

तब मंत्री ने कहा कि यदि 11 हजार सालाना ही ये ठेका होता है तो फिर अगली बार से ठेका नहीं होगा, इसका एलान मैं करता हूं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी एक पूरक प्रश्न किया जिसका मंत्री ने सदन में सकारात्मक आश्वासन देते हुए जवाब दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details