जयपुर. राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस घटना में अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 15 गंभीर हालत में हैं. वहीं आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस तरह की स्थिति यदि जयपुर की अनाज मंडी में होती है, तो उससे निपटने के लिए अनाज मंडी कितनी तैयार है, इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत जयपुर स्थित चांदपोल अनाज मंडी पहुंचा.
जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके चांदपोल बाजार के पास स्थित अनाज मंडी में हजारों दुकानें मौजूद हैं. साथ ही हजारों लोगों की रोज यहां आवाजाही रहती है. फिलहाल यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पार्किंग का काम भी चल रहा है. ऐसे में मंडी पहले से ज्यादा कन्जेस्टेड हो गई है. जिसके बाद भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था बेहद ही लचीली नजर आती है.
बता दें कि यहां ना तो किसी तरह का फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है और ना ही किसी भी दुकानदार के पास फायर एक्सटिंग्विशर है. वहीं पूरा क्षेत्र रहवासियों के मकानों से घिरा है. बावजूद इसके शायद प्रशासन का इस मंडी की सुरक्षा व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं है.