जयपुर. प्रदेश में हर साल दिव्यांगों के लिए कई बड़े-बड़े ऐलान किए जाते हैं. साथ ही उम्मीदें दिखाई और जगाई जाती हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है. शायद इसलिए कोर्ट ने सरकारी सिस्टम को एक बार फिर नींद से जगाने की कोशिश की है. विशेष योग्यजन अदालत ने आदेश में राजस्थान के सभी जिलों में दिव्यांगजनों के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर रैम्प बनवाने का फैसला सुनाया है. इस संबंध में न्यायालय ने देवस्थान सचिव गृह विभाग सचिव को नोटिस थमा कर रिपोर्ट मांगी.
बता दें कि प्रदेश में दिव्यांग जनों की संख्या 16 लाख है, लेकिन अभी भी अधिकतर धार्मिक स्थलों पर रैम्प की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. जयपुर के भी अधिकतर प्रमुख मंदिर प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर, आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर सहित कई मंदिरों में दिव्यांग जनों के लिए विशेष रैंप की सुविधा नहीं है. जिससे दिव्यांगजन भगवान के दरबार में तो पहुंचते हैं लेकिन दर्शन के लिए भीड़ में जद्दोजहद करनी पड़ती है. जबकि नियमों के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर रैंप होने चाहिए थे.