राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम करने के मामले में महिला आयोग ने जांच अधिकारी को जयपुर तलब किया - mbkko

जयपुर में एक युवती की फोटो को गलत तरीके से इस्तेमाल कर उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मामला सामने आया हैं. युवती द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर राज्य महिला आयोग द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया है.

सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम करने के मामले पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर महिला आयोग ने उठाया कदम

By

Published : Jul 5, 2019, 12:50 PM IST

जयपुर. राज्य महिला आयोग द्वारा इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान अधिकारी को जयपुर तलब किया गया है. वही सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम करने वाले आरोपी बेखौफ होकर युवती को लगातार धमकाने में लगे हुए हैं. युवती की फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर बदनाम करने का यह पूरा मामला बांदीकुई थाना इलाके का है.

सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम करने के मामले पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर महिला आयोग ने उठाया कदम

पीड़ित युवती ने इस संबंध में बांदीकुई थाने में FIR भी दर्ज करवाई हैं लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है. नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले रही हैं. वहीं आरोपी लगातार युवती को धमकाने में लगे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि इसके चलते युवती मानसिक अवसाद में चल रही है जिसके कारण युवती अपनी परीक्षाएं भी नहीं दे पा रही है. पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्रवाई नहीं करने पर ही पूरा मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य महिला आयोग द्वारा भी इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए अनुसंधान अधिकारी को जयपुर तलब किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details