जयपुर. नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा 2022 (एनएमएमएस) का परिणाम जारी हो चुका (NMMS Scholarship exam result 2022) है. इसमें चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक 4 साल के लिए नियमित अध्यनरत रहने पर 12000 रुपए प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी. राजस्थान में 5471 छात्रों का कोटा है. जिसे श्रेणीवार और जिलेवार वर्गीकरण किया गया है. प्रदेश में चूरू की नीशु ने 180 में से 170 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा को टॉप किया.
हर साल कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी की राज्य स्तर पर नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा होती है. इसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थी उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा को पूरा कर सकते हैं. इससे कक्षा 8वीं के बाद ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी. वहीं चयन के बाद कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नियमित रूप से राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ें:NMMS परीक्षा का परिणाम घोषित, चूरू के 180 विद्यार्थियों को 86 लाख 40 हजार रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति