जयपुर. प्रदेश में भाजपा पार्टी की केंद्रीय इकाई की ओर से जारी पर्यवेक्षकों की सूची में राजस्थान से आने वाले अन्य राष्ट्रीय नेताओं को भी अलग-अलग प्रदेशों की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें जोधपुर से भाजपा सांसद और कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हरियाणा त्रिपुरा का पर्यवेक्षक बनाया गया है.
बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक किए नियुक्त, नित्यानंद राय और वैजयंत जय पांडा को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी - संगठनात्मक चुनाव की खबर
देशभर में चल रहे बीजेपी के संगठन महापर्व के तहत होने वाले प्रदेश इकाइयों के संगठनात्मक चुनाव के लिए हर प्रदेश में केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष के संगठनात्मक चुनाव के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय और वरिष्ठ नेता विजयंत पांडा को बतौर पर्यवेक्षक जिम्मेदारी दी गई है. अब इन दोनों ही नेताओं की मौजूदगी में राजस्थान में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के संगठनात्मक चुनाव संपन्न होंगे.
राजस्थान कांग्रेस खबर, जयपुर राजस्थान लेटेस्ट न्यूज, jaipur news, jaipur rajasthan latest news, संगठनात्मक चुनाव की खबर, organizational elections rajasthan
राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है. बीकानेर से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है.