राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से हुए कार्यकर्ता और आमजन से रूबरू

प्रदेश में शनिवार को भाजपा की तीसरी वर्चुअल रैली का आयोजन हुआ. राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर प्रहार किए.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली को मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया

By

Published : Jun 27, 2020, 7:15 PM IST

जयपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित किया. गडकरी जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शाम 4 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से वर्चुअल माध्यम से रूबरू हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंच पर मौजूद रहे.

राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली को मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया

नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी फैसले और कोरोना संकटकाल के दौरान सरकार और भाजपा संगठन की ओर से किए गए कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए. गडकरी का मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर संबोधन केंद्रित रहा. इसके अलावा कोरोना संकटकाल के दौरान भाजपा की ओर से हुए प्रयासों के बारे में बखान किया. वहीं आत्मनिर्भर भारत पर मोदी सरकार के विजन के बारे में आमजन को बताया. इस दौरान गडकरी भारत-चीन संबंधों और सीमा पर मौजूदा तनाव के बारे में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर प्रहार किए.

वर्चुअल रैली के दौरान भाजपा मंत्री

यह भी पढ़ेंःजयपुर ACB की टीम पहुंची भरतपुर, DIG से होगी पूछताछ

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली में प्रत्येक मंडल कार्यकर्ताओं को रैली से जुड़ने का आह्वान किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के प्रत्येक जिले और प्रत्येक मंडल के भाजपा कार्यकर्ता इससे जुड़े. वहीं रैली को फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब के माध्यम से भी कार्यकर्ता को जोड़ा गया. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद प्रदेश में भाजपा की यह तीसरी वर्चुअल रैली है. गडकरी इससे पहले पश्चिम महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी की वर्चुअल रैली को संबोधित कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details