जयपुर.प्रदेश सरकार अपनी पहली वर्षगांठ के मौके पर 'निरोगी राजस्थान' अभियान का बुधवार को आगाज करेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को प्रदेश के पहले जनता क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे. जगतपुरा स्थित वाल्मीकि नगर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. निरोगी राजस्थान अभियान के जरिए प्रदेश में आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलेंगे. इसमें कैंसर से जुड़ी बीमारियां प्रमुख हैं.
यही नहीं इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट भी खोलने जा रही है. इसमें वर्द्धजनों के लिए फ्री स्वास्थ्य और जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें, कि गहलोत सरकार के एक साल की उपलब्धियों में चिकित्सा महकमा पहले पायदान पर है. फिर चाहे निशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाने की बात हो या फिर राजस्थान की जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए राइट टू हेल्थ की दिशा में काम हो.