राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पहुंची निर्मला सीतारमण, कहा- विपक्ष एक मजहब में फैला रहा भ्रम

भाजपा के नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग एक मजहब में भ्रम फैला रहे हैं.

जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS
निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर कटाक्ष

By

Published : Jan 5, 2020, 7:46 PM IST

जयपुर. बीजेपी द्वारा CAA के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जयपुर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया है कि एक्ट में संशोधन किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए किया गया है.

निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर कटाक्ष

निर्मला सीतारमण ने जयपुर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि एक मजहब में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि संशोधन के जरिए उनकी नागरिकता छीनी जा रही है, या मुस्लिमों शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलेगी. लेकिन, ऐसा नहीं है उनके अनुसार एक्ट में कई संशोधन हुए हैं, जिनमें यह भी एक संशोधन है लेकिन, इसको गलत तरीके से विपक्षी दल प्रसारित कर रहे हैं.

ये पढ़ेंः स्पेशल: जुड़वा बच्चों के पैदा होने की खुशी, जेकेलोन अस्पताल ने कर दी काफूर

सीतारमण के अनुसार पिछले 6 साल में करीब 2 हजार मुस्लिमों शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है. ऐसे में विपक्षी दल की ओर से फैलाया जा रहा अब हम बिल्कुल निराधार है.

कांग्रेस ने किया हिंसा का समर्थन

इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री के निशाने पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी रही. निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि जब नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध और हिंसा हो रही थी तो उसके समर्थन में सोनिया गांधी ने भी बयान जारी किया.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में शिशुओं की मौत चिंता जनक, सरकार इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है: अर्चना शर्मा

वित्त मंत्री के अनुसार सोनिया गांधी ने संशोधन का विरोध किया वह तो ठीक था लेकिन, विरोध के दौरान हिंसा करने वालों का समर्थन किया वह बेहद गलत था, जो सीधे तौर पर दर्शाता है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हिंसा को हवा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details