जयपुर.निर्भया स्क्वायड टीम लॉकडाउन के कारण कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल रही है. निर्भया टीम फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. वहीं, गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर निर्भया स्क्वायड टीम ने जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए.
अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने गुरुवार को गलता गेट थाना इलाके में कच्ची बस्ती में रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए और महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया. इस दौरान महिलाओं ने निर्भया टीम प्रभारी सुनीता मीणा का आभार जताया.
पढ़ें-SHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामले की जांच CBI को देना जनहित का विषय नहीं: राजस्थान हाईकोर्ट
निर्भया टीम प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि गुरुवार को महामारी स्वच्छता दिवस मनाया गया. लोगों में माहवारी के प्रति जागरूकता आना जरूरी है. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में रहने वाली महिलाएं मेडिकल शॉप तक नहीं पहुंच पाती हैं, ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए टीम ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए.
मीणा ने कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में अगर किसी भी महिला को कोई समस्या हो तो निर्भया टीम को सूचना दें, उनकी समस्या का तुरंत समाधान करवाया जाएगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए भी निर्भया टीम सहायता का काम कर रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में किसी भी महिला को अस्पताल जाने आने में कोई भी समस्या हो तो निर्भया टीम उसकी पूरी मदद कर रही है.
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें, तभी कोरोना की जंग को जीता जा सकेगा. घरों में भी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और कोरोना की जंग में प्रशासन का सहयोग करें.