जयपुर.राजधानी में कर्फ्यूग्रस्त इलाके में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल जाने के लिए साधन नहीं मिला तो निर्भया स्क्वायड टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जयपुर के जनाना अस्पताल में महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद महिला और उसके परिजनों ने निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना का इस सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया.
निर्भया स्क्वायड टीम प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा जनाना अस्पताल में भर्ती महिला से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने महिला का कुशलक्षेम पूछा और नवजात बच्ची को अपनी गोद में खिलाया. उन्होंने महिला और बच्ची के लिए कपड़े और आवश्यक सामान भी भेंट किए.
जयपुर में गर्भवती महिला को निर्भया स्क्वायड टीम ने पहुंचाया अस्पताल पढ़ें:जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 वाहन जब्त, राजधानी के 39 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम अपनी ड्यूटी के साथ कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में गर्भवती महिलाओं की सहायता भी कर रही है. इसके लिए निर्भया टीम ने डोर टू डोर सर्वे कर गर्भवती महिलाओं की लिस्ट तैयार की और उनको निर्भया टीम के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाएं, जिससे संकट के समय निर्भया टीम से मदद ली जा सके.
निर्भया स्क्वायड टीम प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने नवजात बच्ची को गोद में खिलाया एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके से रईसुद्दीन नाम के व्यक्ति का फोन आया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और प्रसव पीड़ा हो रही है. लेकिन, अस्पताल जाने के लिए साधन की व्यवस्था नहीं है. इस पर निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने फौरन वाहन उपलब्ध करवाकर महिला को जनाना अस्पताल पहुंचाया और महिला का इलाज शुरू करवाया. महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया. इसके बाद गर्भवती महिला के पति और परिजनों ने निर्भया स्क्वायड टीम को संकट के समय मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.