राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में निर्भया स्क्वायड ने उत्साह के साथ मनाया पहला स्थापना दिवस, फ्लैग मार्च भी निकाला - राजस्थान न्यूज़

जयपुर में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 सितंबर 2019 को निर्भया स्क्वायड टीम का गठन किया गया था. गुरुवार को निर्भया स्क्वायड टीम ने स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में पहले महिला जवानों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया. उसके बाद हवा में गुब्बारे छोड़कर खुशी से स्थापना दिवस सेलिब्रेट किया. साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला गया.

Nirbhaya Squad Team, स्थापना दिवस, Jaipur News
जयपुर में निर्भया स्क्वायड ने मनाया स्थापना दिवस

By

Published : Sep 24, 2020, 8:13 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की निर्भया स्क्वायड का गुरुवार को स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर निर्भया स्क्वायड टीम में शामिल महिला जवानों ने कई कार्यक्रम किए. निर्भया स्क्वायड के पहले स्थापना दिवस पर शहर के अमर जवान ज्योति पर महिला जाबांजों ने आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ भी ली.

पढ़ें:कोरोना की जानकारी के लिए शुरू हुआ कन्ट्रोल रूम, 24 घंटे कार्यरत रहेगा हेल्पलाइन नंबर

निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में पहले महिला जवानों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया. उसके बाद हवा में गुब्बारे छोड़कर खुशी से स्थापना दिवस सेलिब्रेट किया. साथ ही महिला जवानों ने शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर सेलिब्रेशन किया. ये फ्लैग मार्च विधानसभा मुख्य गेट से शुरू हुआ, जो स्टेचू सर्किल, पांच बत्ती, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, त्रिपोलिया गेट, यादगार और अल्बर्ट हॉल होते हुए पुलिस कमिश्नरेट पर आकर खत्म हुआ.

जयपुर में निर्भया स्क्वायड ने मनाया स्थापना दिवस

पढ़ें:कोटा: बिना मास्क लगाए नहीं जा सकेंगे सरकारी कार्यालयों में, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पिछले साल 24 सितंबर 2019 को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने महिला सुरक्षा के लिए जयपुर के कई स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं को प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा के गुर सिखाए और उनका मनोबल बढ़ाया. वहीं, गुरुवार को करीब 50 बाइक पर 100 से महिला पुलिसकर्मियों ने शहर के परकोटा क्षेत्र में ये फ्लैग मार्च निकाला. यहां स्थापना दिवस की खुशी के साथ ही सभी महिला पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिकाओं के जरिए जागरूकता का भी संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details