राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निर्भया स्क्वाड ने मदर्स-डे पर देश की सभी माताओं को किया सलाम, कोरोना महामारी से बचाव का दिया संदेश - जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

निर्भया स्क्वाड टीम ने मदर्स डे के अवसर पर सभी माताओं को सलाम करते हुए कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की है.

jaipur news, Mother's Day in jaipur
निर्भया स्क्वाड ने मदर्स-डे पर देश की सभी माताओं को किया सलाम

By

Published : May 8, 2021, 9:44 PM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम ने मदर्स डे के अवसर पर सभी माताओं को सलाम करते हुए कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया है. निर्भया टीम की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने सभी को कोरोना की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. इसके साथ ही महिलाओं को भी जागरूक रहने का संदेश दिया है. अगर महिलाओं पर किसी भी प्रकार का अत्याचार या समस्या हो तो तुरंत पुलिस का सहयोग ले.

कोरोना महामारी से बचाव का दिया संदेश

निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी और एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना मदर्स-डे पर देश की सभी माताओं को सलाल करते हुए कहा कि गत वर्ष की तरह निर्भया टीम आज भी सभी सुरक्षा के वादों के साथ सड़कों पर हैं. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग को अनिवार्य बताया. सभी माताओं से वैक्सीन लगवाने की अपील की, ताकि महामारी से सुरक्षा हो सके. भविष्य में भी निर्भया स्क्वाड टीम महिला सशक्तिकरण के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी.

महामारी के इस समय में निर्भया टीम की ओर से किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया गया. निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के अनुसार कोरोना काल में ये सभी माताएं अपने घरों को छोड़ आज फिर हमारी जनता की सुरक्षा के लिए सड़को पर तैनात हैं. इन माताओं के कार्यों की लिस्ट लम्बी है. चाहे महामारी से बचाव हो या महिलाओं के अधिकारों के संबंध में बने हुए कानूनों की जानकारी देना हो या महिलाओं को सेनेटरी नेपकीन, सैनिटाइजर और मास्क वितरण हो निर्भया टीम की हर पहल प्रशंसनीय है.

यह भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कटारिया ने जताई चिंता, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

मातृ शक्ति को प्रणाम करते हुए निर्भया स्क्वाड ने सभी को मदर्स-डे की शुभकामनाएं दी है. साथ ही हर मां को अपनी शक्ति को याद दिलाते हुए कहा है कि हम हर जंग जीत जाएंगे अगर आप हमारे साथ है. अपने परिवार का ध्यान रखिएगा, साथ ही अपनी शक्ति को भी पहचानिएगा. अगर कोई भी महिलाओं को परेशान करें तो तुरंत पुलिस को कॉल करें. 100, 112, 1090, 876486 8200, 7300363636 हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details