राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Nirbhaya Squad against eve teasers : मनचलों के खिलाफ निर्भया स्क्वायड का एक्शन- सादा वर्दी में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड टीम (Nirbhaya squad of Jaipur police) मनचलों के मंसूबों को नाकाम करती देखी जा सकती हैं. चाहे पार्क में लड़कियों को तंग कर रहे लड़के हों या गली में गाली-गलौच कर महिलाओं को परेशान करने वाले शराबी, निर्भया टीम ऐसे लोगों को हवालात का रास्ता दिखा रही है.

Nirbhaya squad of Jaipur police
जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड टीम

By

Published : Jan 13, 2022, 7:16 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम की महिला पुलिसकर्मी सादा वर्दी में असामाजिक तत्वों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी के मुताबिक एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में निर्भया टीम सादा वस्त्रों में शहर के विभिन्न इलाकों में निगरानी रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. लड़कियों को इशारे करने वाले कई मनचलों को सलाखों के पीछे भेजा गया है.

ऑपरेशन 'सेफर सिटी, सेफर स्ट्रीट' (Operation safer city, safer street) के तहत महिला कांस्टेबल संजू और राजवीर बर्ड पार्क में राउंड ले रहे थे और शरारती तत्वों पर नजर रख रहे थे. तभी देखा कि दो लड़के पार्क में तीन लड़कियों के पीछे बैठे थे और लड़कियों की तरफ देखकर हंस रहे थे. थोड़ी देर बाद ही वे दोनों लड़के, लड़कियों के सामने बेंच पर बैठकर इशारे करने लगे. काफी समय से उन दोनों लड़कों पर पुलिस की नजर थी. कुछ देर बाद वे दोनों वहां से उठकर जाने लगे. जाते समय उन लड़कों ने उन लड़कियों की तरफ अश्लील इशारा किया. दोनों लड़कों को पकड़ कर पूछताछ की गई. लड़कियों से भी पूछताछ की. लड़कियों ने बताया कि वे लड़के पहले हमारे पीछे बैठे थे. बाद में सामने आकर बैठ गए और अश्लील इशारा भी कर रहे थे. बनीपार्क चेतक को मौके पर बुलाया गया और दोनों युवकों को थाने में बंद करवाया.

पढ़ें:विश्व महिला समानता दिवस : महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है निर्भया स्क्वायड टीम

अल्बर्ट हॉल के सामने एक लड़का काफी देर से फोटोशूट कर रही लड़कियों का वीडियो बना रहा था. वीडियो कॉल कर दोस्तों को लड़कियां दिखा रहा था. बार-बार लड़कियों के पास भटक रहा था. निर्भया टीम ने पकड़ा तो युवक न्यू गेट की तरफ भागा. उसका पीछा कर न्यू गेट से पकड़ कर आरोपी मनोज को लालकोठी थाने की हवालात में बंद किया गया.

जवाहर सर्किल पार्क में कुछ लोगों में आपस में झगड़ा हो रहा था. निर्भया स्क्वायड टीम की महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची तो एक लड़की रोते हुए आई और बताया कि मुझे मनोज कुमार बैरवा 1 साल से ब्लैकमेल कर रहा है. रूम पर बुलाकर मेरी मर्जी के बिना मेरे वीडियो बना लिए थे. अब ब्लैकमेल कर रहा है. मेरे परिवार को मारने की धमकी देता है और पैसे मांगता है. पहले भी कई बार पैसे दे चुकी हूं. महिला पुलिसकर्मी ने जवाहर सर्किल थाना पुलिस को मौके पर बुलवाकर आरोपी को हवालात में बंद करवाया.

पढ़ें:जयपुर: ड्यूटी पर हमले में घायल निर्भया स्क्वायड की महिला कांस्टेबल को दी गई आर्थिक सहायता

इसी तरह राजभवन पार्क में एक लड़का, महिलाओं और बच्चियों को बहुत देर से घूर रहा था. वह महिलाएं और बच्चियां का पीछा भी करता दिखा. वह उन्हें जबरदस्ती टच करने के साथ अभद्र टिप्पणी कर रहा था. निर्भया टीम ने आरोपी को पकड़कर सोडाला थाना पुलिस के हवाले किया. भगत सिंह पार्क में दो लड़के एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. महिला पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की, तो दोनों पार्क की दीवार कूदकर भागने लगे. टीम ने उनका पीछा कर राजापार्क से पकड़ा. दोनों मनचलों को आदर्श नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया.

कनक वृंदावन पार्क में एक लड़का और एक लड़की पार्क में बैठे हुए थे. लड़की, लड़के के बाल सवार रही थी. देखने में बहुत छोटी लग रही थी. पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि हम भाई-बहन हैं, घूमने आए हैं. उनसे पूछा गया कि सगे भाई-बहन हो, तो उन्होंने कहा कि हां. आईडी मांगी तो दोनों के कोई आईडी नहीं थी. घर वालों के फोन नंबर मांगे तो उन्होंने कहा कि हम चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों को अलग-अलग ले जाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे भाई-बहन नहीं बल्कि पड़ोसी हैं. नाबालिक बच्ची को घरवालों के सुपुर्द किया गया और लड़के को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया.

पढ़ें:निर्भया स्क्वायड टीम को 2 साल पूरे...'सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट' नए मिशन की शुरुआत

पड़ोसी शराब पीकर पड़ोस की महिला को करता था परेशान

किशनपोल बाजार की कानूनगो की गली में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति गाली-गलौज कर रहा था. पड़ोसन के मना करने पर हाथापाई पर उतर गया. महिला से झगड़े का कारण पूछा तो कहने लगी कि मैडम यह मेरा पड़ोसी रोज शराब पीकर आता है. जोर-जोर से गाली-गलौज करता है. आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द करके हवालात में बंद करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details