जयपुर.लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देने के लिए जयपुर पुलिस के महिला गश्ती दल निर्भया स्क्वॉयड की ओर से लगातार जयपुर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस दौरान शनिवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में थाना झोटवाड़ा के सहयोग से फ्लैग मार्च किया गया.
टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि फ्लैग मार्च में 40 महिला पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को घरों में रहने का संदेश देते हुए समझाया कि आप घरों से बाहर न निकलें. अपने परिवार पड़ोस और देश की सुरक्षा में योगदान देते हुए घरों में ही रहें.
पढ़ें-लॉकडाउन के तीसरे चरण की भी हो सख्ती से पालना : CM गहलोत
झोटवाड़ा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते प्रशासन और सरकार आमजन को घरों में रहने को प्रेरित कर रही है. जिससे इस कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके. कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं होने से सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र इसका उपचार है. इससे लोगों को इस खतरनाक वायरस के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा जगह-जगह भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं.