जयपुर.राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में ऑपरेशन 'आवाज' चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है और इसके साथ ही कानून के बारे में भी बताया जा रहा है. साथ ही महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी है तो उसकी भी जानकारी जुटाकर उन परेशानियों का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.
ऑपरेशन 'आवाज' के तहत जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वॉड द्वारा राजधानी की महिलाओं को अपराध के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन शहर के अलग-अलग इलाकों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. निर्भया स्क्वॉड की इंचार्ज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि एक्शन अगेंस्ट वूमेन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है.