जयपुर. महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने भारत में भी पैर पसारना शुरु कर दिया है. बता दें कि भारत में अब तक 258 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से बचाव को लेकर राजस्थान सरकार और केंद्र सरकरा की ओर से कईं जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, ताकि आमजन सुरक्षित रहें. इसी कड़ी में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड ने भी अपनी कमर कस ली है. निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही हैं
निर्भया स्क्वाड कर रही लोगों को जागरूक बता दें कि निर्भया स्क्वाड की ओर से छोटी चौपड़ से लोगों को जागरूक करने के इस अभियान की शुरुआत की गई. निर्भया स्क्वाड की तमाम महिला पुलिसकर्मी चेहरे पर मास्क बांधे और हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को विभिन्न तरह के संदेश देती नजर आ रही हैं.
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि राजधानी जयपुर की जनता को जागरूक करने के लिए निर्भया स्क्वाड ने इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत निर्भया स्क्वाड में तैनात 200 महिला पुलिसकर्मियों को अलग-अलग टीम में शहर के अलग-अलग इलाकों में भेजकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप के प्रति जागरूक किया जाएगा और उसके बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे.
पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में कोरोना के 6 और मरीज आए सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 23, भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू
इसके साथ ही सुनीता मीणा ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देना चाहिए. सुनीता मीणा ने कहा कि लोग घरों में ही रहे, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें, साबुन और सैनिटाइजर से अपने हाथ धोएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें.