जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जहां आमजन को भी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 मई तक जन अनुशासन पकवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम भी लगातार कोरोना की जंग में अपनी भागीदारी निभा रही है. जिसपर महावीर जयंती के अवसर पर निर्णया स्क्वायड टीम ने आमजन को संदेश दिया है कि "खुद जियो औरों को भी जीने दो". अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने निर्भया और जयपुर पुलिस की तरफ से सभी प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें कोरोना की भयानक लहर के संक्रमण के दौर को खत्म करने के लिए महावीर के सिद्धांत पर चलना होगा.