राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबरः जयपुर में 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, 37.5 लाख नगदी समेत 7 करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त - जयपुर से सट्टेबाज गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले एक इंटनेशनल गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 9 आरोपियों को सट्टे लगाते गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 37.50 लाख कैश और 7 करोड़ का हिसाब-किताब जब्त किया है. सट्टेबाज इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच पर सट्टा लगा रहे थे.

nine bookie arrested for betting,  nine bookie arrested for betting in jaipur
जयपुर में 9 सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2020, 9:21 PM IST

जयपुर. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर साढ़े 37 लाख रुपए कैश और 7 करोड़ का हिसाब-किताब जब्त किया है. सट्टेबाज इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच पर करोड़ों का सट्टा लगा रहे थे.

सटोरियों के पास से पुलिस ने 7 करोड़ का हिसाब जब्त किया है

एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम अजयपाल लांबा ने बताया कि, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में प्रताप नगर इलाके में ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर 10 प्रताप नगर के एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले नेटवर्क को दबोचा. जो कि कुख्यात कंपनी डायमंड एक्सचेंज की वेबसाइट से डाटा चोरी कर करोड़ों रुपए की खाईवाली कर रहा था.

पढ़ें:पत्नी और सास की निर्मम हत्या कर आरोपी पहुंचा थाने, पुलिस को खुद दी वारदात की जानकारी

मौके से पुलिस ने आरोपी अंकित जैन, प्रदीप जैन, योगेश जैन, मनीष बेदी, नितिन कुमार जैन, अतुल मंगल, शुभम जैन, रवि कुमार जैन और आशीष जैन को हिरासत में लिया. जिनके कब्जे से पुलिस ने 37 लाख 50 हजार रुपए कैश, 3 मोटरसाइकिल, 4 स्कूटी और एक्सयूवी कार, 2 लैपटॉप, 13 मोबाइल, हार्ड डिस्क, 3 एलईडी और अन्य ऑनलाइन सट्टे के उपकरण भी बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों से जब्त लैपटॉप में ऑनलाइन सट्टे का 7 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है.

दरअसल क्रिकेट सट्टे के क्षेत्र में कुख्यात डायमंड एक्सचेंज की वेबसाइट से तकनीकी माध्यम से डाटा की चोरी कर स्वयं की विकसित वेबसाइट के जरिए गुजरात और दुबई में बैठे सट्टे किंग के जरिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच पर सट्टा खेल रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में मास्टर माइंड अंकित जैन और नितिन जैन है. जिनमें से नितिन ने मैकेनिकल में बीटेक की डिग्री की हुई है. जो गुजरात निवासी राजेश भाई और सिकंदर और उसके लड़के मयूर भाई और सुरेश भाई के निर्देश पर जयपुर में खाईवाली का कार्य कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details