जयपुर.वर्तमान में एलिवेटेड रोड पर केवल दिन की रोशनी में ही तेज गति में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा स्पीड गन के माध्यम से चालान की कार्रवाई की जाती है. स्पीड गन में नाइट विजन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते रात में स्पीड गन के जरिए चालान नहीं काटे जा सकते. वहीं एलिवेटेड रोड पर हादसे भी रात के वक्त ही ज्यादा घटित हो रहे हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर पुलिस की तरफ से कमेटी को प्रस्ताव भेजा गया है. एलिवेटेड रोड पर नाइट विजन कैमरा लग जाने के बाद उन कैमरों के माध्यम से दिन और रात दोनों समय यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी.