राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सड़क हादसों को देखते हुए एलिवेटेड रोड पर लगेगा Night Vision Camera - Night vision camera

राजधानी में एलिवेटेड रोड पर होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस एलिवेटेड रोड पर नाइट विजन कैमरा लगाने की तैयारी कर रही है.

jaipur latest news  एलिवेटेड रोड जयपुर  जयपुर ट्रैफिक पुलिस  जयपुर पुलिस  एलिवेटेड रोड पर हादसे  Accident on elevated road  एलिवेटेड रोड पर लगेंगे कैमरे  Cameras will be installed on elevated road  नाइट विजन कैमरा  Night vision camera
एलिवेटेड रोड पर लगेगा Night Vision Camera

By

Published : Mar 4, 2021, 5:07 PM IST

जयपुर.वर्तमान में एलिवेटेड रोड पर केवल दिन की रोशनी में ही तेज गति में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा स्पीड गन के माध्यम से चालान की कार्रवाई की जाती है. स्पीड गन में नाइट विजन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते रात में स्पीड गन के जरिए चालान नहीं काटे जा सकते. वहीं एलिवेटेड रोड पर हादसे भी रात के वक्त ही ज्यादा घटित हो रहे हैं.

एलिवेटेड रोड पर लगेगा Night Vision Camera

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर पुलिस की तरफ से कमेटी को प्रस्ताव भेजा गया है. एलिवेटेड रोड पर नाइट विजन कैमरा लग जाने के बाद उन कैमरों के माध्यम से दिन और रात दोनों समय यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें:अजमेर: एलिवेटेड रोड बना परेशानी का सबब, व्यापारियों ने जताया रोष

वहीं कैमरे लग जाने के बाद चालान के डर से भी वाहन चालक स्वतः ही यातायात नियमों की पालना करने लगेंगे. अनेक बार ऐसा होता है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक तेजी से भाग निकलते हैं और उन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा से युक्त कैमरे लग जाने के बाद ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना काफी आसान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details