राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ध्यान दें! बीते 24 घंटे में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी - weather update

राजस्थान में लगातार दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. वहीं अब उत्तरी हवाओं के चलते राजधानी जयपुर में भी सर्दी तेज हो गई है.

Night temperatures drop in Rajasthan,  रात के तापमान में गिरावट, जयपुर न्यूज, jaipur latest news, weather update, rajasthan weather
राजस्थान में बीते 24 घंटों में रात के तापमान में आई गिरावट

By

Published : Nov 30, 2019, 10:15 AM IST

जयपुर.उत्तरी हवाओं के लगातार आगे बढ़ने के साथ अब राजधानी जयपुर में भी सर्दी तेज हो गई है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. रात के तापमान की बात की जाए तो रात का तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच में बना हुआ है. जबकि बीते 24 घंटों में रात के तापमान की बात की जाए तो रात का तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आई है.

राजस्थान में बीते 24 घंटों में रात के तापमान में आई गिरावट

आपको बता दें कि गुरुवार रात गुलाबी नगरी का तापमान 18.6 डिग्री था. जिसके बाद शुक्रवार रात तापमान में 3 से 4 डिग्री कमी के बाद तापमान 15.1 डिग्री पर आ गया है. वहीं दिन के तापमान की बात की जाए तो औसतन तापमान 23 से 24 डिग्री तक पहुंच गया है.

आगामी चार-पांच दिन में रात के तापमान में आएगी और गिरावट

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो आगमि 4 से 5 दिन में दिन के और रात के तापमान में कमी आएगा. मौसम विभाग का मानना है कि जैसे ही विंड पैटर्न शुरू होने के साथ उत्तरी हवाएं चलेंगी तभी सर्दी तेज होती है और तापमान में एकाएक गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

5 शहरों में तापमान पहुंचा 15 डिग्री के नीचे

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार बीती रात प्रदेश के 5 शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के नीचे तक पहुंच गया. श्रीगंगानगर में रात का तापमान 12. 8 डिग्री पिलानी में रात का तापमान 11. 3 डिग्री इसके अलावा सीकर में रात का तापमान 14. 5 डिग्री और बीकानेर में 14 डिग्री तो जैसलमेर में 11.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं राजधानी जयपुर में शुक्रवार अलसुबह हुई बारिश की वजह से दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवाओं का दौर भी लगातार जारी रहा.

यह भी पढ़ेंः तेलंगाना के शमशाबाद में एक और महिला का जला हुआ शव मिला

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू और सीकर जिले में कोहरा छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की होने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कोहरे और बूंदाबांदी के साथ तेज सर्द हवा चलने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details