जयपुर. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी का असर लगातार राजस्थान प्रदेश पर भी देखने को मिल रहा है. राजस्थान प्रदेश में सर्दी के तीखे तेवर भी शुरू हो गए हैं. वहीं सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने से दिन और रात का तापमान लगातार नीचे आ रहा है. बीती रात 16 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
सबसे कम तापमान माउंट आबू में 2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा कई इलाकों में सुबह के वक्त तेज कोहरा भी छाया रहा. राजधानी जयपुर में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से गलन का अहसास लगातार बना हुआ है. जयपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें : हाल-ए-मौसम: कोहरे के बीच कई शहरों का तापमान आया 10 डिग्री के नीचे, कई जिलों में बारिश की चेतावनी
इसके अलावा अन्य इलाकों की बात की जाए तो शेखावाटी में कोहरा अब लगातार तेज होता जा रहा है. शेखावाटी इलाके में सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहता है तो वहीं दोपहर में मौसम खुलने के साथ ही उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से ठंडक का असर बढ़ जाता है. हालांकि, कुछ स्थानों पर तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई है. लेकिन शीतलहर के चलते सर्दी का असर ज्यादा बना हुआ है.