राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तापमान में 2 डिग्री की उछाल, इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी - मौसम विभाग

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में बीती रात प्रदेश में औसतन 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. तो वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी भी जारी की है.

जयपुर की खबर, temperature rises, मौसम विभाग
बीती रात प्रदेश में औसतन 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी

By

Published : Dec 10, 2019, 9:43 AM IST

जयपुर.प्रदेश में रात के तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पर्यटन स्थल माउंट आबू और राजस्थान में सबसे ठंडे रहने वाले सीकर जिले के फतेहपुर में रात का पारा बढ़ा है. हालांकि बीती रात केवल सात शहरों में तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा. सबसे अधिक तापमान जोधपुर में 12 डिग्री दर्ज किया गया.

वहीं सबसे कम माउंट आबू में 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश के रात के औसतन तापमान में 2 डिग्री तक की उछाल देखने को मिली है. सीकर के फतेहपुर में भी तापमान में दो डिग्री बढ़ा है. यहां तापमान करीब 2 डिग्री बढ़कर 2.9 से 4 .5 डिग्री तक हो गया.

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की दी चेतावनी...

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में तापमान अभी भी 10 डिग्री पर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन बाद यानी गुरुवार को राज्य में मौसम करवट ले सकता है. विभाग ने प्रदेश के 9 शहरों में ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है.

पढ़ें:हाल-बे-हाल! बाजार में झूलते तार घटना को दे रहे दावत, फिर भी फायर फाइटिंग सिस्टम के बिना चल रहा पुरोहित जी का कटला

मौसम विभाग में इन जिलों में जारी की चेतावनी...

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details