राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Night Market in Jaipur: सूरज ढलने के बाद भी रोशन होगा जयपुर, पर्यटकों को लुभाने के लिए चौड़ा रास्ता में सजेगा नाइट मार्केट - Night Market in Jaipur to attract tourists

अब इंदौर की तर्ज पर जयपुर में भी नाइट मार्केट रोशन होगा. इसके लिए जयपुर के चौड़ा रास्ता को चुना गया (Night Market in Chaura Rasta Jaipur) है. संभावना यही है कि अगले महीने इसे ट्रायल बेस पर शुरू भी कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि शुरुआत में शनिवार और रविवार को नाइट मार्केट सजेगा जिसमें करीब 150 दुकानें रखी जाएंगी.

Night Market in Jaipur to attract tourists, Chaura Rasta chosen for the same
सूरज ढलने के बाद भी रोशन होगा जयपुर, पर्यटकों को लुभाने के लिए चौड़ा रास्ता में सजेगा नाइट मार्केट

By

Published : Jun 26, 2022, 11:23 PM IST

जयपुर. सूरज ढलने के बाद भी अब राजधानी रोशन होगी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड और जयपुर हेरिटेज निगम परकोटा क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नाइट मार्केट शुरू करने जा रहा (Night Market in Jaipur to attract tourists) है. इसके लिए टेंडर्स भी लगा दिए गए हैं, और अगले महीने टेंडर भी खुल जाएंगे. नाइट मार्केट के तहत चौड़ा रास्ता में स्टॉल्स लगाई जाएंगी. इस मार्केट में शहर की विरासत और प्रसिद्धि प्राप्त दुकानों के प्रतिरूप स्टॉल्स के रूप में सजेंगे. वहीं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और ओपन माइक की भी व्यवस्था की जाएगी.

स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 5 साल से लगातार अव्वल रहने वाले इंदौर में रात 8 बजे सराफा दुकानें बंद हो जाती हैं, उसके बाद वहां एक नई दुनिया देखने को मिलती है. रात में यहां टूरिस्ट चटकारे लेकर देशी व्यंजनों का मजा लेते दिखते हैं. ये सिलसिला देर रात तक जारी रहता है. नाइट बाजार की यही झलक अब गुलाबी नगर जयपुर के चौड़ा रास्ता में भी देखने को मिलेगी. जहां हैंडीक्राफ्ट से लेकर ब्लू पॉटरी, जयपुर के आर्ट ट्रेडीशन और खान-पान से जुड़ी स्टॉल लगाई जाएंगी.

चौड़ा रास्ता में सजेगा नाइट मार्केट....

पढ़ें:Dravyavati River Project : अगले मानसून में ही द्रव्यवती नदी के बारहमासी होने की परिकल्पना हो सकेगी सार्थक...

इसके अलावा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां इवेंट्स कराए जाएंगे. जिसमें पब्लिक की भागीदारी भी रहेगी. इन इवेंट के तहत ओपन माइक, स्टैंड अप कॉमेडी, यही नहीं जयपुर और प्रदेश की सांस्कृतिक झलक दर्शाने वाले आयोजन भी कराए (Features of Night Market in Jaipur) जाएंगे. स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि शाम को जयपुर का टूरिस्ट घूमने का स्पेस ढूंढता है. इसी ध्यान में रखते हुए ऐसी जगह विकसित करने की तैयारी की जा रही है. जहां जयपुर का कल्चर भी मिले और लोग रात में शॉपिंग करते हुए व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकें. संभावना यही है कि अगले महीने इसे ट्रायल बेस पर शुरू भी कर दिया जाएगा.

पढ़ें:Jaipur Municipal Corporation : कचरे के ढेर पर शहर, अधूरे संसाधनों के साथ बीवीजी को किया जा रहा बाय-बाय

चौड़ा रास्ता चुनने का कारण : चूंकि चौड़ा रास्ता शहर के बीचोबीच प्रमुख मार्ग है. जिसकी पहुंच भी अच्छी है. स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि लक्ष्य है कि नाइट मार्किट में ट्रैफिक भी कंट्रोल में रहे और पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली मार्केट रहे. जिसमें पार्किंग की भी प्रॉपर व्यवस्था हो और पब्लिक आसानी से आ सके. चौड़ा रास्ता के नजदीकी रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किंग है और अंदर परकोटा क्षेत्र में चौगान स्टेडियम की पार्किंग है और यदि चौड़ा रास्ता को पेडेस्ट्रियन वॉक के लिए रिजर्व किया जाता है, तो भी दूसरे बाजारों से होते हुए परकोटे की आम जनता अपने गंतव्य तक पहुंच सकती है. इन सभी फेक्ट्स को देखने- समझने के बाद चौड़ा रास्ता का चयन किया गया है.

पढ़ें:Rajasthani Traditional Arts : महज रुचि का विषय बन कर रह गया जयपुर चित्रकारी, चित्रकार रिक्शा चलाने और चौकीदारी करने को मजबूर

पीपीपी मोड पर सजेगा बाजार : बताया जा रहा है कि शुरुआत में शनिवार और रविवार को नाइट मार्केट सजेगा जिसमें करीब 150 दुकानें रखी जाएंगी. हालांकि प्रोजेक्ट के तहत दुकानें बढ़ाने-घटाने का स्कोप भी रखा गया है. ये पूरा प्रोजेक्ट पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर रहेगा. जो एजेंसी इस प्रोजेक्ट में काम करेगी, वो शॉपकीपर से चार्ज भी कर सकती है. इसके अलावा यदि उन्हें वीजीएफ (वायबिलिटी गैप फंडिंग) चाहिए तो वो भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details