जयपुर. सूरज ढलने के बाद भी अब राजधानी रोशन होगी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड और जयपुर हेरिटेज निगम परकोटा क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नाइट मार्केट शुरू करने जा रहा (Night Market in Jaipur to attract tourists) है. इसके लिए टेंडर्स भी लगा दिए गए हैं, और अगले महीने टेंडर भी खुल जाएंगे. नाइट मार्केट के तहत चौड़ा रास्ता में स्टॉल्स लगाई जाएंगी. इस मार्केट में शहर की विरासत और प्रसिद्धि प्राप्त दुकानों के प्रतिरूप स्टॉल्स के रूप में सजेंगे. वहीं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और ओपन माइक की भी व्यवस्था की जाएगी.
स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 5 साल से लगातार अव्वल रहने वाले इंदौर में रात 8 बजे सराफा दुकानें बंद हो जाती हैं, उसके बाद वहां एक नई दुनिया देखने को मिलती है. रात में यहां टूरिस्ट चटकारे लेकर देशी व्यंजनों का मजा लेते दिखते हैं. ये सिलसिला देर रात तक जारी रहता है. नाइट बाजार की यही झलक अब गुलाबी नगर जयपुर के चौड़ा रास्ता में भी देखने को मिलेगी. जहां हैंडीक्राफ्ट से लेकर ब्लू पॉटरी, जयपुर के आर्ट ट्रेडीशन और खान-पान से जुड़ी स्टॉल लगाई जाएंगी.
इसके अलावा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां इवेंट्स कराए जाएंगे. जिसमें पब्लिक की भागीदारी भी रहेगी. इन इवेंट के तहत ओपन माइक, स्टैंड अप कॉमेडी, यही नहीं जयपुर और प्रदेश की सांस्कृतिक झलक दर्शाने वाले आयोजन भी कराए (Features of Night Market in Jaipur) जाएंगे. स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि शाम को जयपुर का टूरिस्ट घूमने का स्पेस ढूंढता है. इसी ध्यान में रखते हुए ऐसी जगह विकसित करने की तैयारी की जा रही है. जहां जयपुर का कल्चर भी मिले और लोग रात में शॉपिंग करते हुए व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकें. संभावना यही है कि अगले महीने इसे ट्रायल बेस पर शुरू भी कर दिया जाएगा.