जयपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक प्रदेश के 10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है. ऐसे में राजधानी जयपुर में जेडीए पार्कों का समय भी कर्फ्यू समय के अनुसार रात 8 बजे तक ही कर दिया गया है. इसके साथ ही जयपुर में संचालित मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी यात्रियों के लिए 7:30 बजे तक ही रहेंगी.
राजधानी में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकरणों में अप्रत्याशित वृद्धि और कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन आदेशों के अनुसार, जयपुर शहर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा, जिसमें सभी बाजार, कार्यस्थल और व्यवसायिक कांपलेक्स बंद रहेंगे. इसको दृष्टिगत रखते हुए जयपुर मेट्रो ने अपने परिचालन समय में आंशिक संशोधन किया है. 10 अप्रैल से मेट्रो ट्रेन का परिचालन सुबह 6:20 से शाम 7:30 तक कर दिया गया है.