राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड - sidhu moose wala murder case

एनआईए ने मंगलवार अलसुबह राजस्थान सहित कई राज्यों में गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापा मारा (NIA raid in Rajasthan). मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्याकांड में शामिल बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है.

NIA raid in Rajasthan
NIA raid in Rajasthan

By

Published : Oct 18, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 3:43 PM IST

जयपुर. एनआईए ने अलसुबह विभिन्न गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के ठिकानों पर बड़े स्तर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया (NIA raid in Rajasthan) है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में विभिन्न ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है. पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्याकांड में शामिल रहे गैंगस्टर्स और अन्य बदमाशों को एनआईए की ओर से टारगेट किया गया है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार राजस्थान से भी जुड़े हुए पाए गए थे और हत्याकांड में शार्प शूटर और गाड़ी राजस्थान के गैंगस्टर की ओर से ही उपलब्ध करवाई गई थी.

इसके साथ ही राजस्थान में सक्रिय अन्य गैंग के बदमाशों पर भी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के झुंझुनू, सीकर, चूरू, अलवर अधिक अनेक क्षेत्रों में एनआईए की टीम रेड कर रही है.

पढ़ें:मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने पर सीआईए इंचार्ज सस्पेंड व गिरफ्तार

राजस्थान में फरारी काट रहे दूसरे राज्यों को गैंगस्टर्स पर भी कार्रवाई: सूत्रों की मानें तो एनआईए की टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथ जुड़ी हुई अन्य गैंग के बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही राजस्थान में फरारी काट रहे हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बदमाशों व उनकी गैंग पर भी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस को भी एनआईए टीम ने अपने साथ लिया है, हालांकि राजस्थान पुलिस के किसी भी अधिकारी द्वारा अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया जा रहा है.

मेवात के गांव में सर्च अभियान : मेवात क्षेत्र में मंगलवार को एनआईए की टीम पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मेवात क्षेत्र के कामां पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि एनआईए के टीम डिप्टी एसपी कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में कामां पहुंची. स्थानीय पुलिस से टीम द्वारा इमदाद मांगी गई है. कामां एवं पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एनआईए टीम द्वारा मामले को पुलिस से गोपनीय रखा गया है. पुलिस के अधिकारी मामले की जानकारी नहीं दे रहे हैं कि एनआईए टीम किस मामले की तलाश में कामां पहुंची है.

मेवात के गांव में सर्च अभियान...

एनआईए की टीम के साथ करीब एक दर्जन गाड़ियों में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. टीम सबसे पहले कामां थाना क्षेत्र होते हुए पहाड़ी थाना क्षेत्र में पहुंची है. एनआईए की टीम के मेवात क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा गया. अपराधी और बदमाश भूमिगत होते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम किसी बड़ी गैंग को हथियार सप्लाई करने सहित संरक्षण देने के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details