जयपुर.कोचीन शिपयार्ड से स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर की कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुराने वाले एक युवक को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण में हनुमानगढ़ से 22 साल के दयाराम को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद NIA की टीम उसे अपने साथ दिल्ली लेकर रवाना हो गई.
सितंबर 2019 में कोचीन शिपयार्ड में निर्माणाधीन स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर की कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी हुई थी. जिस पर एर्नाकुलम में FIR दर्ज की गई. वहीं क्योंकि यह प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ था. इसके चलते नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इस पूरे प्रकरण को टेकओवर करते हुए इसकी जांच करना शुरू किया. यह ब्लाइंड केस था और स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर के प्रोजेक्ट में 5 हजार लोग काम कर रहे थे. ऐसे में NIA ने इस प्रोजेक्ट में लगे 5 हजार लोगों से पूछताछ की. साथ ही उनके फिंगरप्रिंट और पाम प्रिंट लिए गए.
कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य डिवाइस बरामद
NIA ने डिवाइस चुराने वाले व्यक्ति की सूचना देने पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. इस पूरे प्रकरण की NIA ने बेहद गंभीरता के साथ जांच की. इस दौरान टीम के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सबूत लगे. जिस पर 10 जून को NIA ने राजस्थान, गुजरात और बिहार में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ से 22 साल के युवक दयाराम और बिहार के मुंगेर से 23 साल के सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से कंप्यूटर हार्ड डिस्क और एयरक्राफ्ट में लगने वाली विभिन्न महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई है.