राजस्थान में 14 हजार NHM संविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार...सरकारी काम ठप्प - एनएचएम
प्रदेशभर में मंगलवार को 14 हजार एनएचएम संविदा कर्मी एक साथ सामूहिक कार्य बहिष्कार पर चले गए. इसके चलते सरकारी योजनाओं के तहत होने वाले कार्य ठप हो गए
जयपुर.इन संविदा कर्मियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक इसी तरह प्रदर्शन किया जाएगा. संविदा कर्मी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे रहे थे. जिसके बाद प्रदेश भर के 14 हजार NHM संविदा कर्मी सामूहिक कार्य बहिष्कार पर चले गए. संविदा कर्मियों का कहना है कि हमारी कुछ मांगे हैं. जिसे लेकर पहले भी सरकार को ज्ञापन दिया गया था. इनमें मुख्य मांगे संविदा कर्मियों का 15 प्रतिशत मानदेय बढ़ाया जाए और संविदा कर्मियों का समायोजन किया जाए.