राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टोल नाकों पर दिए गए निर्देशों की पालना नहीं कर पा रहा है एनएचएआई, नाराज कलेक्टर ने अधिकारियों को किया तलब - जयपुर एनएचएआई को निर्देश

जयपुर में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव की ओर से जनता को टोल नाकों पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा दिलाने के लिए दिए गए निर्देशों पर एनएचएआई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसके बाद नाराज कलेक्टर ने बुधवार को एक बार फिर एनएचएआई को रिमाइंडर लेटर भेजकर नाराजगी जताई और साथ ही अधिकारियों को तलब किया है.

jaipur news, जयपुर एनएचएआई को निर्देश, जयपुर जिला कलेक्टर नराज, टोल नाकों पर दिए निर्देश

By

Published : Nov 7, 2019, 2:48 AM IST

जयपुर.टोल नाकों पर लगने वाली लंबी कतारों से जनता को छुटकारा दिलाने के लिए जिला कलेक्टर की ओर से दिए गए निर्देशों की एनएचएआई पालना नहीं कर पा रहा है. जिसके चलते जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने नाराजगी जताई हैं. साथ ही बुधवार को रिमाइंडर लेटर भेजते हुए अधिकारियों को तलब भी किया है.

एनएचएआई नहीं कर रही टोल नाकों पर दिए गए निर्देशों का पालन

बता दें कि पिछले दिनों बहरोड़ जाते समय जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव यादव की गाड़ी भी मनोहरपुर टोल नाके पर फंस गई थी. उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा था. इसके बाद जिला कलेक्टर ने एनएचएआई के टोल नाकों को लेकर इस संबंध में नियम भी खंगाले और एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाकर उनको आवश्यक निर्देश भी दिए थे. वहीं दो बार पत्र भेजने के बावजूद एनएचएआई टोल नाके पर नियमों की पालना नहीं कर पा रहा है.

पढ़ेंः 3 माह में बेसिक पैथ लैब की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता तय करे केन्द्र सरकार : राजस्थान हाईकोर्ट

जिला कलेक्टर यादव का कहना है कि टोल नाकों पर अव्यवस्था के चलते लंबी-लंबी वाहनों की कतार लग जाती है और लोगों का समय भी खराब होता है. इसके कारण उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. उनके लिए कोई भी नीति नियम लागू नहीं किए गए है. फास्ट टैग लाइन की व्यवस्था भी नहीं की गई है. साथ ही कहा कि टोल नाकों पर काम करने वाले कर्मचारी भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होते, जिसके कारण वे वाहन चालकों से अभद्रता भी करते है. वहीं इसके बावजूद भी एनएचएआई कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details