जयपुर. जयपुर में अजमेर बाईपास से आगरा बाईपास के बीच बनी दक्षिणी रिंग रोड पर अब वाहन चलाना काफी महंगा पढ़ने वाला है. बता दें, NHAI ने 1 अप्रैल से रिंग रोड पर लगने वाली टोल की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. NHAI दरों में 5 रुपये से लेकर 10 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. इसके साथ ही मासिक पास वाले वाहन मालिकों को भी अत्यधिक किराया अब देना पड़ेगा.
एनएचएआई से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मासिक पास वाले वाहन मालिकों को 60 रुपये से लेकर 200 रुपये तक अधिक राशि देनी होगी. जानकारी के मुताबिक सीतारामपुरा और हिंगोनिया टोल प्लाजा पर अब कार, जीप, वैन चालकों को एकतरफ जाने के लिए तो पुरानी दरों ही देना होगा लेकिन एक ही दिन में आना-जाना जो यात्री करते हैं, उन्हें 5 रुपये से अधिक देने होंगे.
सीतारामपुरा टोल की बात करें तो यहां कार जीप वाहन चालकों को 50 रुपये, मिनी बस और मिनी ट्रक मालिकों को 80 की जगह 85 रुपये और 2 चक्कों वाली बड़ी बसों और ट्रकों को 170 रुपये की जगह 175 रुपये और तीन चक्के वाले कॉमर्शियल वाहनों को 185 रुपये की जगह 195 रुपये टोल टैक्स चुकाना होगा.