जयपुर.अगर आपने अब तक वाहन पर फास्टैग नहीं लगाया है, तो आपकी परेशान बढ़ सकती है, क्योंकि रात 12 बजे से देशभर के सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद हो गए हैं. बता दें कि एनएचएआई ने 15 फरवरी से देश भर में फास्टैग लागू करने की बात कहीं गई थी, लेकिन कुछ वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने फास्टैग नहीं लिए हैं. उनको राहत देते हुए NHAI ने इसे एक दिन और बढ़ाया था. इसके साथ ही रात 12 बजे से देश भर में फास्टैग अनिवार्य कर दिया है और कैश लाइन को बंद कर दिया है.
बता दें कि राजस्थान में कुल 6.25 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन है. इनमें से 90 फीसदी वाहन चालकों ने पास टाइम ले लिया है, लेकिन अभी भी 10 फीसदी वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने फास्ट टैग नहीं लिए हैं. बता दें कुल 60,000 वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक फास्टैग नहीं लिए हैं. ऐसे में इन लोगों को राहत देने के लिए एनएचएआई ने एक दिन की राहत और दी थी. ऐसे में मध्यरात्रि के बाद से देश भर में फास्टैग लागू हो गया है. अब जो वाहनों फास्टैग के बिना टोल प्लाजा से निकलेंगे, उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माने के तौर पर दोगुनी राशि वसूली जाएगी.
पढ़ें:शादी के एक दिन पहले दुल्हन को लगा जोर का झटका, परिवार समेत दूल्हा गायब