पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज अखिरी दिन, 581 केंद्रों पर होंगे एग्जाम
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज अखिरी दिन राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन छह, सात और आठ नवंबर को प्रदेश के 581 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है.
आज जयपुर आएगें संघ प्रमुख मोहन भागवत
जयपुर आएगें संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ प्रमुख मोहन भागवत आज और कल जयपुर में रहेंगे. भागवत यहां दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की उत्तर-पश्चिमि की बैठक में भाग लेंगे.
आज पीएम मोदी गुजरात में रो पैक्स फेरी और टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन
रो पैक्स फेरी और टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन सी प्लेन के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रो पैक्स फेरी और टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.
दरभंगा हवाई अड्डे से आज से शुरू होगी विमान सेवा
आज से शुरू होगी विमान सेवा मिथिलांचल के लोग अब दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु जाने के लिए दरभंगा से हवाई सफर भी कर सकेंगे. दरभंगा हवाईअड्डे से आज से निजी एयरलाइंस स्पाइस जेट के विमान उड़ान भरेंगे.
रेलवे के निजीकरण की ओर सरकार ने बढ़ाया पहला कदम, आज तक तय कर ली जाएंगी कंपनियां
आज तक तय कर ली जाएंगी कंपनियां केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र की भागीदारी में यात्री ट्रेनों के संचालन की योजना को अमलीजामा पहनाने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने निजी क्षेत्र की कंपनियों से यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वॉलिफिकेशन मांगा है.
झारखंड में आज से चलेंगी अंतरराज्यीय बसें
आज से चलेंगी अंतरराज्यीय बसें राजधानी रांची से बिहार, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश के लिए आज से अंतरराज्यीय बसों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. लेकिन इसमें केबिन की 8 सीटों का पेंच फंस रहा है.
आज को ऑनलाइन बैंकिंग में हो सकती हैं दिक्कतें
ऑनलाइन बैंकिंग में हो सकती हैं दिक्कतें देश का सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के ऑनलाइन बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है. इसके चलते आज ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, SBIYONO और Yono light सर्विसेज के इस्तेमाल में दिक्कत आ सकती है.
गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व, आज दिल्ली के गुरुद्वारों में होगा भव्य समारोह
गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व नौवें सिख गुरु तेग बहादुर साहब के 400वें प्रकाश पर्व (जन्म उत्सव) पर राजधानी दिल्ली के सभी गुरुद्वारों में आठ नवंबर से अगले साल अप्रैल तक भव्य समारोहों का आयोजन किया जाएगा.
आज से चलेगी सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन
सहरसा अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन रेलवे द्वारा सहरसा से अमृतसर आने-जाने वाले यात्रियों को दीपावाली से पूर्व एक और ट्रेन की सुविधा दी गयी है। आगामी 8 नवंबर को सहरसा से ट्रेन संख्या - 04623 सहरसा से अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
आईपीएल 2020: आज खेला जाएगा दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच
आज खेला जाएगा दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच आईपीएल 2020 के दूसरे सेमीफाइनल में आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. इन दो टीमों में से जो भी जीतेगा वो मुंबई से फाइनल खेलेगा.