- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ईडीएफसी ट्रैक का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे ईडीएफसी ट्रैक का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन' का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री प्रयागराज में ईडीएफसी के परिचालन नियंत्रण केन्द्र (ओसीसी) का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे.
- भोपाल में पांच बड़े कार्यों को लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल में आज सीएम शिवराज करेंगे 5 कार्यों का लोकार्पण
मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल वासियों को देंगे बड़ी सौगातें, आर्च ब्रिज, स्मार्ट रोड, स्मार्ट पार्क जनता को करेंगे समर्पित, आर्च ब्रिज से ट्रैफिक से मिलेगी राहत, वहीं स्मार्ट रोड मध्यप्रदेश की पहली स्मार्ट सड़क बनेगी.
- भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस आज से पटरियों पर भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस आज लौटेगी पटरियों पर
आज से से भोपाल-जयपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस पुन: चलने लगेंगी, जबकी जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आज से 2 दिनों के लिए बंद रहेगी.
- राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने के आसार, अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी राजस्थान में सर्दी बढ़ने के आशंका
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से अति शीतलहर और पाला पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
- ऑस्ट्रेलिया से आज हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
भारत और आस्ट्रेलियया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथा दिन है. आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करेगी. बता दें ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाए.
- सुपरस्टार राजेश खन्ना और बेटी ट्विंकल खन्ना जन्मदिन राजेश खन्ना और बेटी ट्विंकल खन्ना का आज जन्मदिन