- ख्वाजा गरीब नवाज उर्स : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से पेश होगी चादर
सीएम की ओर से पेश होगी चादर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से बुधवार दोपहर 3 बजे अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी. इस दौरान राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली, विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे.
आज की बड़ी सुर्खियां, यहां देखें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को करेंगे तमिलनाडु में प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी तमिलनाडु में बुधवार को तेल एवं गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार मोदी रामनाथपुरम-टुथूकुडी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशनलि. में पेट्रोल को सल्फरमुक्त करने की इकाई देश को समर्पित करेंगे.
- राहुल गांधी का पुडुचेरी दौरा, विधानसभा चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत
राहुल गांधी आज पुडुचेरी दौरे पर रहेंगे. इसी दौरान राहुल गांधी विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.
- टूलकिट केस : निकिता जैकब की जमानत पर आज आएगा फैसला
टूलकिट केस में आज को अदालत फैसला सुनाएगी. बता दें कि मामले में अदालत ने शांतनु मुलुक को 10 दिनों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी है. वहीं, दूसरी आरोपी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई हुई. मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, निकिता मामले में अदालत बुधवार को फैसला सुनाएगी.
- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रहेंगे कोटा दौरे पर
कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जनसुवाई भी कर सकते हैं.
- चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा आज रहेंगे सहाड़ा दौरे पर
रघु शर्मा, चिकित्सा मंत्री
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा आज भीलवाड़ा के सहाड़ा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उदयपुर से चिकित्सा मंत्री सहाड़ा पहुंचेंगे.
- विधानसभा का घेराव करेंगे पैरामेडिकल छात्र
जयपुर में ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में पैरामेडिकल छात्र घेराव करेंगे. सभी जमा, रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन की भर्ती, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट जारी करवाने, पैरामेडिकल के सभी संवर्ग के कैडर बनवाने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार को पत्र सौंपेंगे.
- तबादलों की मांग को लेकर शिक्षकों का धरना
जयपुर में बुधवार को टीएसपी क्षेत्रों के शिक्षक आंदोलन करेंगे. तबादलों की मांग को लेकर 12 बजे से धरना दिया जाएगा. बता दें कि 1998 से टीएसपी क्षेत्रों के शिक्षकों का तबादला नहीं हुआ है.
- बाल आयोग-आपके द्वार अभियान का आगाज
संगीता बेनीवाल, बाल आयोग की अध्यक्ष
नागौर में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल बाल आयोग-आपके द्वार अभियान का आगाज करेगी. दो दिन तक बाल आयोग की टीम बाल अपराधों पर सुनवाई करेगी. इस दौरान आयोग सदस्य डॉ. विजेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्द, प्रहलाद सहाय, शिव भगवान भी रहेंगे मौजूद. नागौर जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक भी होगी.
- मिल्ली काउंसिल की एक दिवसीय कार्यशाला
सालेह मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर में बुधवार को मिल्ली काउंसिल की तरफ से राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री, विधायकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला होगी. जिसमें मदरसों के बिगड़ते हालात पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. कार्यशाला जयपुर के मोती डूंगरी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में आयोजित होगी.