राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान की बड़ी खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan latest news, latest news of today, 16 January 2021 news, आज की ताजा खबरें, आज की सुर्खियां, राजस्थान की बड़ी खबरें, न्यूज टूडे राजस्थान
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jan 16, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 7:05 AM IST

  • कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज से
    टीकाकरण अभियान आज से

कोरोना महामारी से जंग के बीच भारत इतिहास रचने को तैयार है. देश ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए कमर कस ली है. शनिवार, 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • किसान आंदोलन का 52वां दिन आज
    52वां दिन आज

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 52वां दिन है. किसानों के इस शांत आंदोलन की ताकत भी लगातार बढ़ती जा रही है. ठंड की परवाह किए बिना हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान समेत अन्य राज्यों से किसानों के जत्थे रसद के साथ लगातार धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं. इस बीच किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को 9वें दौर की वार्ता विज्ञान भवन में हुई.

  • CM गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आगाज
    गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आगाज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का आगाज करेंगे. पहली वैक्सीन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी को लगाई जाएगी. प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

  • BJP प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज करेंगे प्रेसवार्ता
    सतीश पूनिया आज करेंगे प्रेसवार्ता

राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया आज मीडिया से मुखातिब होंगे. दोपहर 3 बजे वह बीजेपी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करेंगे.

  • जेएलएन मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
    लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आज देशव्यापी आगाज पीएम मोदी करेंगे. इस दौरान वे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद करेंगे.

  • नगर निकाय चुनाव: आज से शुरू होगी नामांकन पत्रों की जांच
    नामांकन पत्रों की आज से होगी जांच

राजस्थान प्रदेश के 90 निकायों के चुनाव में 15,144 अभ्यर्थियों ने अब तक 18,527 नामांकन भरे हैं. आज से चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी. जबकि 19 जनवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

  • शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए आज से शुरू होगा अभियान
    आज से शुरू होगा अभियान

भरतपुर शराब दुखांतिका के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री अशोक के गहलोत के निर्देश के बाद 16 जनवरी से अवैध और हथकढ़ मदिरा की धरपकड़ और रोकथाम के लिए 15 दिवसीय 'विशेष निरोधात्मक अभियान' चलाया जाएगा.

  • जेईई मेन- 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म की आखिरी तारीख आज
    आवेदन फॉर्म की आखिरी तारीख आज

जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म की आखिरी तारीख आज. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वह आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भर सकते हैं अपना फॉर्म.

  • मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
    आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

पुलिस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज शुरु हो रहे हैं. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी से शुरू होने थे, लेकिन गृह विभाग के निर्देश के बाद आवेदन की प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी. अब आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है.

  • सलमान खान के हिरण शिकार प्रकरण मामले में सुनवाई आज
    शिकार प्रकरण मामले में सुनवाई आज

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को शनिवार को जोधपुर कोर्ट में पेश होना है. इस मामले में सलमान, जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में 16 बार हाजिरी माफी ले चुके हैं. साथ ही कोरोना काल में ही उन्हें 6 बार हाजिरी माफी मिल चुकी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार सलमान कोर्ट में उपस्थित होंगे या एक बार फिर उनकी तरफ से हाजिरी माफी मांगी जाएगी.

Last Updated : Jan 16, 2021, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details