- कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज से टीकाकरण अभियान आज से
कोरोना महामारी से जंग के बीच भारत इतिहास रचने को तैयार है. देश ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए कमर कस ली है. शनिवार, 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
- किसान आंदोलन का 52वां दिन आज 52वां दिन आज
तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 52वां दिन है. किसानों के इस शांत आंदोलन की ताकत भी लगातार बढ़ती जा रही है. ठंड की परवाह किए बिना हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान समेत अन्य राज्यों से किसानों के जत्थे रसद के साथ लगातार धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं. इस बीच किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को 9वें दौर की वार्ता विज्ञान भवन में हुई.
- CM गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आगाज गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आगाज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का आगाज करेंगे. पहली वैक्सीन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी को लगाई जाएगी. प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- BJP प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज करेंगे प्रेसवार्ता सतीश पूनिया आज करेंगे प्रेसवार्ता
राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया आज मीडिया से मुखातिब होंगे. दोपहर 3 बजे वह बीजेपी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करेंगे.
- जेएलएन मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आज देशव्यापी आगाज पीएम मोदी करेंगे. इस दौरान वे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद करेंगे.
- नगर निकाय चुनाव: आज से शुरू होगी नामांकन पत्रों की जांच नामांकन पत्रों की आज से होगी जांच